राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में गेंदबाजी करने के लिए उतरी है. इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम काली बांधकर मैदान में उतरी है. फैंस के मन में सवाल बना हुआ है कि आखिर भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर क्यों खेलने उतरे हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देकर बताया कि ऐसा पूर्व भारतीय खिलाड़ी दत्ताजी राव के सम्मान में ऐसा किया गया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दत्ताजी राव ने 13 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था. दत्ताजी राव भारतीय टीम के पूर्व कप्तान थे. उनके नाम भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान होने का रिकॉर्ड भी था. बता दें कि दत्ताजीराव ने 1952 से 1961 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले थे. बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से पहले अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि 'टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनेगी, जिनका हाल ही में निधन हो गया'
बता दें तीसरे दिन खेलने उतरी इंंग्लैंड की टीम ने 47 ओवर खेलकर 247 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 150 रन जड़ चुके हैं वहीं, भारत की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली. सरफराज खान ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली थी. हालांकि वह रन आउट हुए थे.