राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. भारत ने पहले सेशन में 3 विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं. फिलहाल रविंद्र जडेजा 24 और रोहित शर्मा 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आए. जायसवाल शुरु में अच्छी लय में दिखे और उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया. लेकिन जायसवाल चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कवुड की गेंद पर जो रूट को स्लिप में कैच दे बैठे. उन्होंने 10 गेंदों में 10 रन बनाए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल संघर्ष करते दिखे और वह 9 गेंद खेलकर बिना रन बनाए आउट हो गए. उनका विकेट भी मार्कवुड ने विकेटकीपर को कैच कराकर लिया.
उसके बाद रजत पाटिदार भी फ्लॉप रहे उन्होंने 5 रन बनाए. पाटिदार ने अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. रजत पाटिदार के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला. रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 72 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, टॉम हार्टले ने 8 ओवर में 30 रन देकर 1 रजत पाटिदार का एक विकेट लिया.