हैदराबाद : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 202 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को 28 रनों से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की इस जीत में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट टॉम हार्टले ने झटके. पहली पारी में हार्टले दो विकेट लेने में कामयाब हुए थे.
-
Tom Hartley said, "after watching Ashwin and Jadeja I realised that I don't need to bowl quickly, I adjusted my length". pic.twitter.com/OwDZLFyRBv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Tom Hartley said, "after watching Ashwin and Jadeja I realised that I don't need to bowl quickly, I adjusted my length". pic.twitter.com/OwDZLFyRBv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024Tom Hartley said, "after watching Ashwin and Jadeja I realised that I don't need to bowl quickly, I adjusted my length". pic.twitter.com/OwDZLFyRBv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024
दूसरी पारी में हार्टले के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे. उन्होंने अपना सबसे पहला शिकार 12वें ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को किया. जयसवाल ने 35 गेंदो में 15 रन बनाए उसके बाद उसी ओवर की अंतिम गेंद पर हॉर्टली ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. गिल 2 गेंद में बिना रन बनाए आउट हुए. उसके बाद पारी के 18वें ओवर में हार्टली ने रोहित शर्मा को 39 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया.
-
Two young stars sizzled in a remarkable win for England in Hyderabad ✨#WTC25 | #INDvENG Report 👇https://t.co/wDTVIPlCWL
— ICC (@ICC) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Two young stars sizzled in a remarkable win for England in Hyderabad ✨#WTC25 | #INDvENG Report 👇https://t.co/wDTVIPlCWL
— ICC (@ICC) January 28, 2024Two young stars sizzled in a remarkable win for England in Hyderabad ✨#WTC25 | #INDvENG Report 👇https://t.co/wDTVIPlCWL
— ICC (@ICC) January 28, 2024
हॉर्टली ने विकेटकीपर केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, और मोहम्मद सिराज के विकेट भी झटके. इससे पहले हार्टले ने भारत की पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए थे. इतना ही नहीं हार्टली ने ने इंग्लैंड की दूसरी बल्लेबाजी में ओली पोप का साथ निभाते हुए 80 रन की पार्टनरशिप भी की और टीम के लिए 34 रनों का योगदान भी दिया. फिलहाल इंग्लैंड ने भारत पर 1-0 से बढ़त बना ली है.
बता दें हार्टले ने इसी मैच में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया है. इससे पहले उन्होंने सिर्फ दो अंतराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं. प्रथम श्रेणी मैचो में उन्होंने 20 मैचों में 40 विकेट हासिल की हैं और 58 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.