नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इंडियन टीम 13 सितंबर से 18 सितंबर तक चैपक में 5 दिन का कैंप करेगी. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी मीरपुर में इस सीरीज के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. हालांकि, बांग्लादेश की प्लेइंग-11 की अभी घोषणा नहीं हुई है.
वहीं, भारत ने पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. ऐसे में प्लेइंग-11 चुनते हुए बड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि सरफराज खान को पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल है.
ऐसा माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन सरफराज खान की जगह केएल राहुल को प्लेइंग-11 में मौका देगा. प्रबंधन का पूरा ध्यान नवंबर-दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और उससे पहले वह केएल राहुल को और टेस्ट खिलाना चाहते हैं. टीम प्रबंधन के लिए, यह एक युवा सरफराज और अनुभवी खिलाड़ी के बीच चयन है.
रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में सरफ़राज़ खान के निडर रवैये ने सभी को प्रभावित किया, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ़ भारत के पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देने की बात करें तो केएल राहुल का अनुभव उन्हें फ़ायदा पहुँचाएगा
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, राहुल फिट और उपलब्ध हैं, उन्होंने दलीप में अर्धशतक बनाया, उन्हें मैच खेलने का मौका मिला और वह खेलेंगे. घरेलू क्रिकेट में दिग्गज सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में दो अर्धशतक के साथ शानदार शुरुआत की
सूत्र ने बताया, 'टीम प्रबंधन सिर्फ बांग्लादेश पर ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया पर भी नजर रख रहा है, जहां पिछला अनुभव मायने रखता है. राहुल चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो टेस्ट दौरों से चूक गए थे, लेकिन 2014 में उन्होंने सिडनी में शतक बनाया था. बता दें केएल राहुल ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया है.
इसके अलावा सरफराज खान ने दूसरी पारी में 46 रन बनाए. हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए. सरफराज ने दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आकाशदीप के खिलाफ एक ओवर में पांच चौके जड़े थे. इसके अलावा उनके भाई मुशीर खान ने 181 रन की शानदार पारी खेली थी.