ETV Bharat / sports

जीत से 6 कदम दूर टीम इंडिया, तीसरे दिन गिल और पंत का धमाका, हार की कगार पर बांग्लादेश - IND vs BAN Third Day Report

IND vs BAN 1st Test Day 3 Report : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा, पहले शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने तूफानी शतक लगाए फिर अश्विन ने बांग्लादेश के तीन विकेट हासिल कर उन्हें हार की कगार पर ला दिया. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs BAN 1st Test match day 3 report
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 21, 2024, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन ही भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. अब टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 7 विकेट चाहिए तो वहीं, बांग्लादेश को जीत हासिल करने लिए अभी 370 रन बनाने हैं. इस मैच भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा व यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों की बदौलत 376 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ढेर हो गई.

भारत ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के तूफानी शतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी 287/4 पर घोषित कर दी. इस प्रकार भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 37.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. अब यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन और भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत हैं.

तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम
भारत के लिए तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत शुभमन गिल (33) और ऋषभ पंत ने (12) ने की थी. इन दोनों मिलकर टीम का स्कोर 167 रनों की पार्टनरशिप पूरी की और भारत मजबूत बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया. इन दोनों ने लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान गिल ने 86 और पंत ने 82 रन बनाए. ये सेशन पूरी तरह से भारत के बल्लेबाजों के नाम रहा और बांग्लादेश के गेंदबाज एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए.

तीसरे दिन के दूसरे सेशन पर भारत का कब्जा
इस सेशन में भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अपने-अपने शतक पूरे किए. पंत ने 124 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. ऋषभ 109 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. इसके बाद गिल ने 161 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना 100 रन पूए किए. गिल 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. गिल के अलावा केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे इन दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. भारत ने अपने दूसरी पारी 287 रनों पर 4 विकेट घोषित कर दी.

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी मजबूत तरीके से की और दूसरे सेशन के अंत तक बिना कोई विकेट खोए 13 ओवर में 56 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने 32 और शादमान इस्लाम 21 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

तीसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने मारी बाजी
बांग्लादेश ने जाकिर हसन ने 32 और शादमान इस्लाम 21 के साथ तीसरे सेशन की शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और जसप्रीत बुमराह ने पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर जाकिर हसन को 33 रनों के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों थर्ड स्लिप में आउट कराया. इसके बाद अश्विन ने गिल के हाथों 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर शादमान इस्लाम को 36 रनों के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की रहा दिखाई.

बांग्लादेश ने ड्रिंक्स ब्रेक तक 25.0 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए. इसके बाद अश्विन ने मोमिनुल हक को 13 रन के निजी स्कोर पर और फिर मुशफिकुर रहीम रहीम को केएल राहुल के हाथों 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलिय भेजकर भारत को चौथी सफलता दिलाई. बांग्लादेश के लिए इस मैच का पहला अर्धशतक नजमुल हुसैन शांतो ने लगाए. उन्होंने 55 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. इस समय क्रीज पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (51) और शाकिब अल हसन (5) रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. इसके बाद मैच खराब रोशनी के कारण लगभग 45 पहले तीसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया और बांग्लादेश ने 158 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने 308 रनों की हासिल की बढ़त

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन ही भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. अब टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 7 विकेट चाहिए तो वहीं, बांग्लादेश को जीत हासिल करने लिए अभी 370 रन बनाने हैं. इस मैच भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा व यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों की बदौलत 376 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ढेर हो गई.

भारत ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के तूफानी शतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी 287/4 पर घोषित कर दी. इस प्रकार भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 37.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. अब यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन और भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत हैं.

तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम
भारत के लिए तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत शुभमन गिल (33) और ऋषभ पंत ने (12) ने की थी. इन दोनों मिलकर टीम का स्कोर 167 रनों की पार्टनरशिप पूरी की और भारत मजबूत बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया. इन दोनों ने लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान गिल ने 86 और पंत ने 82 रन बनाए. ये सेशन पूरी तरह से भारत के बल्लेबाजों के नाम रहा और बांग्लादेश के गेंदबाज एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए.

तीसरे दिन के दूसरे सेशन पर भारत का कब्जा
इस सेशन में भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अपने-अपने शतक पूरे किए. पंत ने 124 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. ऋषभ 109 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. इसके बाद गिल ने 161 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना 100 रन पूए किए. गिल 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. गिल के अलावा केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे इन दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. भारत ने अपने दूसरी पारी 287 रनों पर 4 विकेट घोषित कर दी.

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी मजबूत तरीके से की और दूसरे सेशन के अंत तक बिना कोई विकेट खोए 13 ओवर में 56 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने 32 और शादमान इस्लाम 21 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

तीसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने मारी बाजी
बांग्लादेश ने जाकिर हसन ने 32 और शादमान इस्लाम 21 के साथ तीसरे सेशन की शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और जसप्रीत बुमराह ने पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर जाकिर हसन को 33 रनों के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों थर्ड स्लिप में आउट कराया. इसके बाद अश्विन ने गिल के हाथों 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर शादमान इस्लाम को 36 रनों के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की रहा दिखाई.

बांग्लादेश ने ड्रिंक्स ब्रेक तक 25.0 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए. इसके बाद अश्विन ने मोमिनुल हक को 13 रन के निजी स्कोर पर और फिर मुशफिकुर रहीम रहीम को केएल राहुल के हाथों 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलिय भेजकर भारत को चौथी सफलता दिलाई. बांग्लादेश के लिए इस मैच का पहला अर्धशतक नजमुल हुसैन शांतो ने लगाए. उन्होंने 55 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. इस समय क्रीज पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (51) और शाकिब अल हसन (5) रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. इसके बाद मैच खराब रोशनी के कारण लगभग 45 पहले तीसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया और बांग्लादेश ने 158 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने 308 रनों की हासिल की बढ़त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.