नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन ही भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. अब टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 7 विकेट चाहिए तो वहीं, बांग्लादेश को जीत हासिल करने लिए अभी 370 रन बनाने हैं. इस मैच भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा व यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों की बदौलत 376 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ढेर हो गई.
भारत ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के तूफानी शतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी 287/4 पर घोषित कर दी. इस प्रकार भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 37.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. अब यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन और भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत हैं.
Bad light brings an end to the day's play.
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Bangladesh 158/4, need 357 runs more.
See you tomorrow for Day 4 action 👋
Scorecard - https://t.co/jV4wK7BgV2#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7JWYRHXQuY
तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम
भारत के लिए तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत शुभमन गिल (33) और ऋषभ पंत ने (12) ने की थी. इन दोनों मिलकर टीम का स्कोर 167 रनों की पार्टनरशिप पूरी की और भारत मजबूत बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया. इन दोनों ने लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान गिल ने 86 और पंत ने 82 रन बनाए. ये सेशन पूरी तरह से भारत के बल्लेबाजों के नाम रहा और बांग्लादेश के गेंदबाज एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए.
Skilful Gill rose to the occasion with a superb TON 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
📽️ Relive his 5th Test Hundred 🔽#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
तीसरे दिन के दूसरे सेशन पर भारत का कब्जा
इस सेशन में भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अपने-अपने शतक पूरे किए. पंत ने 124 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. ऋषभ 109 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. इसके बाद गिल ने 161 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना 100 रन पूए किए. गिल 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. गिल के अलावा केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे इन दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. भारत ने अपने दूसरी पारी 287 रनों पर 4 विकेट घोषित कर दी.
Trademark sixes, excellent strokes, and a memorable return 👌👌
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
📽️ Recap Rishabh Pant's 6th Test Hundred 💯#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी मजबूत तरीके से की और दूसरे सेशन के अंत तक बिना कोई विकेट खोए 13 ओवर में 56 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने 32 और शादमान इस्लाम 21 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
तीसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने मारी बाजी
बांग्लादेश ने जाकिर हसन ने 32 और शादमान इस्लाम 21 के साथ तीसरे सेशन की शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और जसप्रीत बुमराह ने पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर जाकिर हसन को 33 रनों के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों थर्ड स्लिप में आउट कराया. इसके बाद अश्विन ने गिल के हाथों 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर शादमान इस्लाम को 36 रनों के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की रहा दिखाई.
Jasprit Bumrah with the first breakthrough as Yashasvi Jaiswal takes a brilliant catch to dismiss Zakir Hasan.
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Watch 👇👇
Live - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KdWyAW1yIN
बांग्लादेश ने ड्रिंक्स ब्रेक तक 25.0 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए. इसके बाद अश्विन ने मोमिनुल हक को 13 रन के निजी स्कोर पर और फिर मुशफिकुर रहीम रहीम को केएल राहुल के हाथों 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलिय भेजकर भारत को चौथी सफलता दिलाई. बांग्लादेश के लिए इस मैच का पहला अर्धशतक नजमुल हुसैन शांतो ने लगाए. उन्होंने 55 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. इस समय क्रीज पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (51) और शाकिब अल हसन (5) रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. इसके बाद मैच खराब रोशनी के कारण लगभग 45 पहले तीसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया और बांग्लादेश ने 158 रन बना लिए हैं.