नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पहुंची है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ सारा का नाम जोड़ा जाता है. इन दोनों के अफेयर की चर्चाएं अक्सर खबरों की सुर्खियां बनीं रहती हैं. हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी अफेयर की अफवाहों के बारे में कुछ भी नहीं बोली है.
गाबा में मैच देखने पहुंचीं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. उन्हें ब्रिसबेन में मैच देखते हुए कैमरे में कैप्चर किया गया है. सारा गाबा स्टेडियम के वीवीआईपी बॉक्स में भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर जहीर खान और हरभजन सिंह के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ ही उनके सिर के ऊपर ब्लैक कलर का गॉगल्स लगा हुआ है. इसके अलावा सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्रिसबेन से गुड मॉर्निंग की स्टोरी भी शेयर की थी.
Sara Tendulkar Is There to Support Team India. pic.twitter.com/k7iUbTMsSG
— Ahmed Says (@AhmedGT_) December 14, 2024
सारा-गिल को लेकर फ्रैंस ने किए कमेंट
सारा का स्टेडियम में मैच देखने वाला पोस्ट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो, फैंस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि शुभमन गिल के लिए आई हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा वाह क्या सीन है. एक यूजर लिखता है, गिल अब 80+ मारेगा.
Sara Tendulkar is in Brisbane 👀 pic.twitter.com/x4NULxQh6B
— Ahmed Says (@AhmedGT_) December 14, 2024
इसी क्रम में एक और यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'शुभमन गिल का सपोर्ट करने के लिए आई हो, कभी गुजरात टाइटंस का सपोर्ट करने के लिए भी आओ. सारा मैच नहीं गिल को देखने के लिए आई है. एक यूजर लिखता है, अब समझ आया कि कोई कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतना एनर्जेटिक कैसे लग रहा था.
Sara Tendulkar is in Brisbane, Australia now,during day 1 match 🤔 😳🤔😳
— CricVipez (@CricVipezAP) December 14, 2024
Best of luck Gill bro 😳#INDvsAUS pic.twitter.com/jP7hv35qcf
गाबा टेस्ट का हाल
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मौसम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत करते हुए 13.2 ओवर में 28 रन बना लिए हैं. फिलहाल पहले दिन का खेल बारिश के चलते रुका हुआ है.