ETV Bharat / sports

IND vs AUS: एडिलेड में 180 पर सिमटी टीम इंडिया, नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली साहसिक पारी - IND VS AUS 2ND TEST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर ऑलआउट हो गई है.

IND vs AUS 2nd Test
नीतीश कुमार रेड्डी (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 6, 2024, 2:55 PM IST

एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में एडिलेड के ओवल मैदान पर टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 ओवर की समाप्ति के बाद 4 रन बना लिए हैं.

180 पर सिमटी भारत की पहली पारी
एडिलेड में भारत 180 रन पर आउट हो गया लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने 54 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उन्होंने टीम इंडिया के स्कोर को आरामदायक स्तर तक पहुंचाने में मदद की. भारत के लिए ऋषभ पंत (35 में से 21) और रविचंद्रन अश्विन (22 में से 22) ने रन बनाए.

एडिलेड ओवल में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा, शुबमन गिल और रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट की एकादश में ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल और वाशिंगटन सुंदर की जगह ली. लेकिन रोहित शर्मा बल्लेबाजी में विफल नजर आए.

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए फ्लॉप
केएल राहुल (64 में से 37) और शुबमन गिल (51 में से 31) ने पारी खेली. जायसवाल पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. एडिलेड में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं. रन मशीन 7 रन के निजी स्कोर के साथ वापस लौट गए. वो स्टार्क ने गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्लिप पर कैच थमा बैठे. 23 गेंदें खेलने वाले रोहित क्रीज पर टिक नहीं सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए.

डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का इरादा बदला लेने का होगा 2020-21 सीरीज में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में रोहित के पास बदला लेने का मौका है. पहली पारी में बल्लेबाजी में नाकामी के बाद अब टीम इंडिया की नजरें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज पर हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय टीम और विराट कोहली पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं लेकिन...... शोएब अख्तर का अजीबोगरीब दावा

एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में एडिलेड के ओवल मैदान पर टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 ओवर की समाप्ति के बाद 4 रन बना लिए हैं.

180 पर सिमटी भारत की पहली पारी
एडिलेड में भारत 180 रन पर आउट हो गया लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने 54 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उन्होंने टीम इंडिया के स्कोर को आरामदायक स्तर तक पहुंचाने में मदद की. भारत के लिए ऋषभ पंत (35 में से 21) और रविचंद्रन अश्विन (22 में से 22) ने रन बनाए.

एडिलेड ओवल में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा, शुबमन गिल और रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट की एकादश में ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल और वाशिंगटन सुंदर की जगह ली. लेकिन रोहित शर्मा बल्लेबाजी में विफल नजर आए.

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए फ्लॉप
केएल राहुल (64 में से 37) और शुबमन गिल (51 में से 31) ने पारी खेली. जायसवाल पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. एडिलेड में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं. रन मशीन 7 रन के निजी स्कोर के साथ वापस लौट गए. वो स्टार्क ने गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्लिप पर कैच थमा बैठे. 23 गेंदें खेलने वाले रोहित क्रीज पर टिक नहीं सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए.

डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का इरादा बदला लेने का होगा 2020-21 सीरीज में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में रोहित के पास बदला लेने का मौका है. पहली पारी में बल्लेबाजी में नाकामी के बाद अब टीम इंडिया की नजरें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज पर हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय टीम और विराट कोहली पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं लेकिन...... शोएब अख्तर का अजीबोगरीब दावा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.