नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला लिया है. गंभीर ने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है. गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुहार लगाई है कि उन्हें उनकी राजनैतिक ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाए ताकि वो क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस कर सकें.
गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने का ऐलान अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंटस से पोस्ट कर किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है. मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और माननीय अमितशाह जी को मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद. जय हिन्द'.
बता दें कि गंभीर ने साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीता था और सांसद बने. गौतम अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बने हैं. वो आईपीएल 2024 में इस टीम के साथ नजर आएंगे. केकेआर को अपनी कप्तानी में गंभीर 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी भी दिला चुके हैं. गंभीर भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा थे. अब वो क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं उन्हें राजनीति में अपना समय नहीं देना है.
गंभीर के द्वारा भारत के लिए बनाए गए रन
- टेस्ट - 58 मैच , रन 4154
- वनडे - 147 मैच, रन 5238
- टी20 - 37 मैच, रन 932