ETV Bharat / sports

छोटी उम्र में बड़ा धमाल! गढ़वा की आरूषि का राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन - HORSE RIDING COMPETITION

झारखंड में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं, इस बार गढ़वा की 13 वर्षीय आरूषि ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है.

Garhwas Aarushi Choubey selected for national level horse riding competition
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2024, 4:16 PM IST

गढ़वाः जिला की बेटियां खेल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. पहले कुश्ती में जिला का नाम रौशन किया अब घुड़सवारी में भी गढ़वा की बेटी आगे निकल रही हैं. जिला के नगर उंटारी प्रखंड की आरूषि चौबे ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयनीत हुई हैं.

13 वर्ष की उम्र में आरूषि ने हासिल की सफलता

आरूषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे ने बताया कि आरूषि शुरू से ही पढ़ाई में अग्रसर और बेहतर है. साथ ही उसकी रुचि खेलकूद में बचपन से ही रही है. उन्होंने बताया कि खेल की वजह से ही आज घर आज पुरस्कार से भरा हुआ है. पहले तो उनको लगा कि ये सब कुछ नहीं बस क्षणिक है लेकिन बेटी की सफलता के बाद आज इनका इरादा बदला हुआ है. अब वे बेटी को इस क्षेत्र में आगे तक ले जाना चाहते हैं.

गढ़वा की आरूषि का चयन राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ (ETV Bharat)

गढ़वा जिला के अनुमंडल बंशीधर नगर निवासी अधिवक्ता नित्यानंद चौबे की बड़ी पुत्री आरूषि चौबे घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतीस्पर्धा के लिए चयनित हुईं. इसका आयोजन राजस्थान के जोधपुर में जोधपुर पोलो एंड एक्सप्रेस क्लब इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया.

इस प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेन फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए बालक एवं बालिका वर्ग से दो-दो का चयन किया गया. अंडर 16 की इस प्रतियोगिता में महज 13 वर्ष की उम्र में आरूषि ने यह सफलता हासिल की है.

आरूषि चौबे की पढ़ाई फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची के टॉरियन वर्ल्ड स्कूल से हो रही है. इस सफलता पर आरूषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे और माता अधिवक्ता लक्ष्मी चौबे एवं परिजन के साथ शुभचिंतकों ने बधाई दी और शुभकामनाएं दी हैं.

लोहरदगा से अक्षिता और गढ़वा से आरूषि का हुआ है चयन

राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयनित अन्य प्रतिभागियों में झारखंड के लोहरदगा की अक्षिता व बिहार के आनंद भी हैं. चयनित प्रतिभागियों में राजस्थान के जयदीप सिंह का नाम भी शामिल है. इस प्रतियोगिता में कई क्लब के सदस्य और आर्मी के जवान भी शामिल थे, वहीं आरूषि जूनियर टीम में शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें- द्वितीय हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिताः नेशनल गेम्स की तैयारी में जमशेदपुर के घुड़सवार

इसे भी पढे़ं- ETV Bharat Special : देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी साईमा सैय्यद

इसे भी पढ़ें- घुड़सवार अनुष अग्रवाल हुए ओलंपिक से बाहर, एलिमिनेशन के बावजूद रच दिया इतिहास - Paris Olympics 2024

गढ़वाः जिला की बेटियां खेल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. पहले कुश्ती में जिला का नाम रौशन किया अब घुड़सवारी में भी गढ़वा की बेटी आगे निकल रही हैं. जिला के नगर उंटारी प्रखंड की आरूषि चौबे ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयनीत हुई हैं.

13 वर्ष की उम्र में आरूषि ने हासिल की सफलता

आरूषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे ने बताया कि आरूषि शुरू से ही पढ़ाई में अग्रसर और बेहतर है. साथ ही उसकी रुचि खेलकूद में बचपन से ही रही है. उन्होंने बताया कि खेल की वजह से ही आज घर आज पुरस्कार से भरा हुआ है. पहले तो उनको लगा कि ये सब कुछ नहीं बस क्षणिक है लेकिन बेटी की सफलता के बाद आज इनका इरादा बदला हुआ है. अब वे बेटी को इस क्षेत्र में आगे तक ले जाना चाहते हैं.

गढ़वा की आरूषि का चयन राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ (ETV Bharat)

गढ़वा जिला के अनुमंडल बंशीधर नगर निवासी अधिवक्ता नित्यानंद चौबे की बड़ी पुत्री आरूषि चौबे घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतीस्पर्धा के लिए चयनित हुईं. इसका आयोजन राजस्थान के जोधपुर में जोधपुर पोलो एंड एक्सप्रेस क्लब इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया.

इस प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेन फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए बालक एवं बालिका वर्ग से दो-दो का चयन किया गया. अंडर 16 की इस प्रतियोगिता में महज 13 वर्ष की उम्र में आरूषि ने यह सफलता हासिल की है.

आरूषि चौबे की पढ़ाई फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची के टॉरियन वर्ल्ड स्कूल से हो रही है. इस सफलता पर आरूषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे और माता अधिवक्ता लक्ष्मी चौबे एवं परिजन के साथ शुभचिंतकों ने बधाई दी और शुभकामनाएं दी हैं.

लोहरदगा से अक्षिता और गढ़वा से आरूषि का हुआ है चयन

राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयनित अन्य प्रतिभागियों में झारखंड के लोहरदगा की अक्षिता व बिहार के आनंद भी हैं. चयनित प्रतिभागियों में राजस्थान के जयदीप सिंह का नाम भी शामिल है. इस प्रतियोगिता में कई क्लब के सदस्य और आर्मी के जवान भी शामिल थे, वहीं आरूषि जूनियर टीम में शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें- द्वितीय हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिताः नेशनल गेम्स की तैयारी में जमशेदपुर के घुड़सवार

इसे भी पढे़ं- ETV Bharat Special : देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी साईमा सैय्यद

इसे भी पढ़ें- घुड़सवार अनुष अग्रवाल हुए ओलंपिक से बाहर, एलिमिनेशन के बावजूद रच दिया इतिहास - Paris Olympics 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.