नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने पर लगी हैं. ऐसे में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल से क्रिकेटर युसुफ पठान को मैदान में उतारा है. अब क्रिकेट की पिच पर छक्के चौके जडने वाले युसुफ पठान राजनीतिक पिच पर अपना हाथ अजमाएंगे. ममता बनर्जी ने उनको बहरामपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. यहां से फिलहाल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं.
युसुफ पठान भारतीय क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के छक्के छुडाए हैं. आईपीएल 2010 में युसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 37 गेंदों में शतक ठोका था. यह आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी थी हालांकि, उसके बाद क्रिस गेल और एबी डिविलयर्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. फिलहाल पठान को राजनीतिक पिच पर रिकॉर्ड बनाने के लिए पिच मिल गई है. अब देखना है कि वह राजनीतिक पिच पर टिक पाते हैं या नहीं.
वहीं टीएमसी ने दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को टिकट दिया है कीर्ति आजाद अभी भी सांसद हैं वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीन बार दरभंगा बिहार से सांसद रह चुके हैं. 2019 में कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद वह वह ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि, युसुफ पठान का यह पहला चुनाव होगा. दोनों खिलाड़ी विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. युसुफ पठान 2011 के वनडे विश्व कप और 2007 के टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. कीर्ति आजाद 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाले विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.
युसुफ पठान ने 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके हैं उन्होंने वनडे में 810 रन बनाए हैं उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक हैं. कीर्ति आजाद भी भारत की तरफ से 7 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेल चुके हैं.