नई दिल्ली : ब्लड कैंसर से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का बुधवार, 31 जुलाई को निधन हो गया. यह दिग्गज खिलाड़ी कैंसर से जंग हार गया. 71 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
Mourning the loss of Anshuman Gaekwad, a key figure in Indian cricket who faced his battle with cancer with the same determination he showed on the field. 🕊️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 31, 2024
Our prayers are with his family and loved ones. Rest in peace. 🕯️ pic.twitter.com/EF9qIFshxg
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'अंशुमान गायकवाड़ का निधन रात करीब 10 बजे हुआ और उनका अंतिम संस्कार 1 अगस्त को सुबह किया जाएगा'.
गायकवाड के क्रिकेट करियर पर एक नजर
दिवंगत दत्ताजीराव गायकवाड़ के बेटे 71 वर्षीय अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1985 रन बनाए. उन्होंने 15 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 269 रन बनाए. उन्होंने 269 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12136 रन बनाए, जिसमें 225 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. टेस्ट मैचों में गायकवाड़ का सर्वोच्च स्कोर 201 रन था.
Fighter forever. RIP Anshuman Gaekwad ji. 🙏 pic.twitter.com/GuRmWGPlyB
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 31, 2024
टीम इंडिया को दी कोचिंग
गायकवाड़ ने भारतीय टीम के कोच के रूप में भी काम किया और जब स्टार स्पिनर ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए, तो गायकवाड़ ड्रेसिंग रूम में थे. पूर्व बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और पूर्व महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया.
Heartfelt condolences on the passing of former Indian cricketer and coach Anshuman Gaekwad. His contributions to the game will always be remembered. 🕯️#PunjabKings pic.twitter.com/fr2xmEka3Y
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 31, 2024
कपिल देव ने की थी मदद की अपील
1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव सहित उनके पूर्व साथियों ने बोर्ड से उन्हें वित्तीय सहायता देने की अपील की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की. क्रिकेट समुदाय में सम्मानित गायकवाड़ को श्रद्धांजलि दी गई.
What a beautiful video message from Kapil Dev to Anshuman Gaikwad .. who is battling cancer .. wish a speedy recovery to Anshuman .. and wish we all have friends like Kapil Dev in our lives pic.twitter.com/Teey6GWAGf
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 24, 2024
क्रिकेट जगत समेत राजनीति के दिग्गजों ने अंशुमान गायकवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की :-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट कर लिखा, 'श्री अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे. उनके निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
Shri Anshuman Gaekwad Ji will be remembered for his contribution to cricket. He was a gifted player and an outstanding coach. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2024 - बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा, श्री अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
My deepest condolences to the family and friends of Mr Aunshuman Gaekwad. Heartbreaking for the entire cricket fraternity. May his soul rest in peace🙏
— Jay Shah (@JayShah) July 31, 2024 - टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने लिखा, 'अंशुमान गायकवाड़ जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें.
Saddened by news of the demise of Anshuman Gaekwad ji. May god give strength to his family & loved ones. pic.twitter.com/64PT3VLyU4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2024 - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'अंशुमान गायकवाड़ जी के निधन से बहुत दुःख हुआ, वे एक महान क्रिकेटर थे जिनके क्रिकेट कौशल ने भारतीय क्रिकेट का गौरव बढ़ाया. इस दुख की घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति'.
Deeply saddened by the demise of Anshuman Gaekwad Ji, a legendary cricketer whose cricketing skills enhanced the pride of Indian cricket. My heartfelt condolences are with his family and followers during this hour of grief. Om Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) July 31, 2024 - पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद युसुफ पठान ने लिखा, 'अंशुमान गायकवाड़ जी के परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. भारतीय क्रिकेट में उनकी विरासत अद्वितीय है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'.
Heartfelt condolences to the family and loved ones of Anshuman Gaikwad Ji. His legacy in Indian cricket is unparalleled. May his soul rest in peace. #RIPAnshumanGaikwad pic.twitter.com/RAnqiKvJXH
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) July 31, 2024