ETV Bharat / sports

हॉकी 5s महिला विश्व कप : नीदरलैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को 7-2 से हराया - नीदरलैंड बनाम भारत

एफआईएच हॉकी 5s महिला विश्व कप के फाइनल मैच में नीदरलैंड ने भारत को 7-2 से रौंदकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. नीदरलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में ही भारत पर 6-0 से बढ़त बना ली थी. पढ़ें पूरी खबर...

हॉकी 5s महिला विश्व कप
हॉकी 5s महिला विश्व कप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 8:21 AM IST

ओमान : नीदरलैंड ने भारत को एफआईएच 5S महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड ने भारत के 7-2 से हरा दिया है. ओमान की राजधानी मस्कट में खेले जा रहे महिला 5s हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड शानदार प्रदर्शन करते हुए इस फॉर्मेट का पहला चैंपियन बना. एफआईएच द्वारा इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन किया गया था.

भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए फाइनव मुकाबले में नीदरलैंड की तरफ से दूसरे ही मिनट पहला गोल वान दे वेने जेनेका ने किया. उसके बाद चौथे और आठवें मिनट में वेल्त बेंते ने दो गोल किए. काल्से लाना और बेनिंगा सोशा ने 11वें और13वें मिनट में दो गोल किए. नीदरलैंड की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला हाफ में ही 6-0 से बढ़त बना ली थी और भारतीय महिला खिलाड़ियों को गोल का कोई मोका नहीं दिया.

दूसरे हाफ में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने वापसी की जरूर कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहीं. भारत ने पूरे मैच में हाफ के बाद दो गोल किए पहला गोल 20वें मिनट में छत्री ज्योति ने किया उसके बाद 23वें मिनट रुतुजा ने दूसरा गोल कर भारत की उम्मीदें बढ़ाई. लेकिन 27वें मिनट में काल्से लाना ने नीदरलैंड की तरफ से सातवां गोल कर दिया. हूटर बजने तक नीदरलैंड भारत पर 7-2 की बढ़त बनाए हुए था और उसने भारत पर शानदार जीत हासिल कर ली. नीदरलैंड ने इस जीत के साथ ही भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया.

  • So close, Yet so far!

    We played well throughout the tournament but we couldn't win the game against Netherlands.

    Congratulations Netherlands on winning the Inaugural Hockey 5s World Cup, Oman 2024.

    Full-Time:

    India 🇮🇳 2 : Netherlands 🇳🇱 7#hockeyinvites #Hockey5spic.twitter.com/6qAIesPn3h

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की हार के बाद भारत को अब एफआईएच 5s विश्व कप में पुरुष खिलाड़ियों से उम्मीद है. पुरुष हॉकी विश्व कप रविवार से शुरू हो रहा है. भारत और स्विटजरलैंड के बीच रविवार को सुबह 11.10 बजे पहला हॉकी मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : रोहन बोपन्ना-एब्सडेन की जोड़ी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष डबल का खिताब जीता

ओमान : नीदरलैंड ने भारत को एफआईएच 5S महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड ने भारत के 7-2 से हरा दिया है. ओमान की राजधानी मस्कट में खेले जा रहे महिला 5s हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड शानदार प्रदर्शन करते हुए इस फॉर्मेट का पहला चैंपियन बना. एफआईएच द्वारा इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन किया गया था.

भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए फाइनव मुकाबले में नीदरलैंड की तरफ से दूसरे ही मिनट पहला गोल वान दे वेने जेनेका ने किया. उसके बाद चौथे और आठवें मिनट में वेल्त बेंते ने दो गोल किए. काल्से लाना और बेनिंगा सोशा ने 11वें और13वें मिनट में दो गोल किए. नीदरलैंड की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला हाफ में ही 6-0 से बढ़त बना ली थी और भारतीय महिला खिलाड़ियों को गोल का कोई मोका नहीं दिया.

दूसरे हाफ में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने वापसी की जरूर कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहीं. भारत ने पूरे मैच में हाफ के बाद दो गोल किए पहला गोल 20वें मिनट में छत्री ज्योति ने किया उसके बाद 23वें मिनट रुतुजा ने दूसरा गोल कर भारत की उम्मीदें बढ़ाई. लेकिन 27वें मिनट में काल्से लाना ने नीदरलैंड की तरफ से सातवां गोल कर दिया. हूटर बजने तक नीदरलैंड भारत पर 7-2 की बढ़त बनाए हुए था और उसने भारत पर शानदार जीत हासिल कर ली. नीदरलैंड ने इस जीत के साथ ही भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया.

  • So close, Yet so far!

    We played well throughout the tournament but we couldn't win the game against Netherlands.

    Congratulations Netherlands on winning the Inaugural Hockey 5s World Cup, Oman 2024.

    Full-Time:

    India 🇮🇳 2 : Netherlands 🇳🇱 7#hockeyinvites #Hockey5spic.twitter.com/6qAIesPn3h

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की हार के बाद भारत को अब एफआईएच 5s विश्व कप में पुरुष खिलाड़ियों से उम्मीद है. पुरुष हॉकी विश्व कप रविवार से शुरू हो रहा है. भारत और स्विटजरलैंड के बीच रविवार को सुबह 11.10 बजे पहला हॉकी मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : रोहन बोपन्ना-एब्सडेन की जोड़ी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष डबल का खिताब जीता
Last Updated : Jan 28, 2024, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.