नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने हैट्रिक ली. इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ एटकिंसन टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 15वें इंग्लैंड के क्रिकेटर बन गए. यह खेल के इतिहास में 50वीं टेस्ट हैट्रिक थी, जिसमें पुरुषों के टेस्ट में 47 और महिलाओं के टेस्ट में तीन हैं.
गस एटकिंसन की पहली टेस्ट हैट्रिक
एटकिंसन ने 8.5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने ऑलराउंडर नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और पूर्व कप्तान टिम साउथी को आउट कर अपनी पहली टेस्ट हैट्रिक पूरी की. जबकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (27 गेंदों पर 11 रन) ने मैच में उनका पहला विकेट था.
Gus Atkinson is FLYING! 🛫
— England Cricket (@englandcricket) December 6, 2024
☝️ 34.3 | Nathan Smith plays on
☝️ 34.4 | Matt Henry fends to gully
☝️ 34.5 | Tim Southee pinned in front
The first cricketer EVER to take a Test hat-trick at the Basin Reserve. 👏 pic.twitter.com/P49cLnyKqh
जून 2021 के बाद से टेस्ट में हैट्रिक
एटकिंसन जून 2021 के बाद से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज टेस्ट क्रिकेट में आखिरी हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने कीरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ दा सिल्वा को आउट किया था.
एटकिंसन से पहले मोईन अली टेस्ट हैट्रिक लेने वाले आखिरी इंग्लैंड खिलाड़ी थे. मोईन ने जुलाई 2017 में इंग्लैंड के द ओवल में डीन एल्गर, कागिसो रबाडा और मोर्ने मोर्केल को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी.
एटकिंसन किस किस खिलाड़ी को आउट किया?
एटकिंसन की हैट्रिक की शुरुआत नाथन स्मिथ से हुई, जब गेंद उनके दस्तानों से टकराकर स्टंप पर जा लगी. अगला विकेट मैट हेनरी का था, जो एक तेज बाउंसर का शिकार हो गए, जिसे उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे गली में बेन डकेट के पास चली गई और तीसरी विकेट साउथी की गिरी जिसको एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया.
A 5️⃣3️⃣3️⃣-run lead at the end of day 2 has England firmly in control 🔥#WTC25 | 📝#NZvENG: https://t.co/tW1Qj9rLqe pic.twitter.com/MVqL4zcJtC
— ICC (@ICC) December 7, 2024
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट
बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 280 रन पर ढेर हो गई, जिसमें हैरी ब्रूक ने 123 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ओली पोप ने भी 66 रन की अहम पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी 125 रन पर ही सिमट गई.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खो कर 378 रन बना लिए हैं. इसके साथ इंग्लैंड को 533 रन की बढ़त हासिल हो गई है. इंग्लैंड के पास यह मैच जीतकर 2008 के बाद से न्यूजीलैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा.