ETV Bharat / sports

WATCH: भारी वजन का पाकिस्तानी क्रिकेटर को नुकसान, आग उगलते बाउंसर पर हुआ ढेर - ENG vs PAK

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे भारी-भरकम बल्लेबाज शरीर पर आने बाले तेज बाउंसर से अपनी बॉडी को हटा नहीं पाया और विकेट के पीछे कीपर को कैच थमा बैठे, जिसके बाद से उसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है पढ़िए पूरी खबर...

Pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज को इंग्लैंड ने जीत लिया है. इस सीरीज के 2 मैच बारिश के चलते धूल गए और बाकी दो मैचों को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस सीजन के चौथे और अंतिम टी20 मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख मैदान पर मौजूद हर दर्शक देख दंग रह गया. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के बाउंसर पर ढेर हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम के आउट होने के बाद फैंस उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

आजम खान बाउंसर पर हुए धराशायी
आपको बता दें कि चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी, ऐसे में 10वें ओवर में आजम खान क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने 5 गेंदे खेलीं और कोई रन नहीं बनाया. मार्क वुड पारी का 11वां ओवर डालने आए. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद आजम खान को तेज बाउंसर डाली. ये गेंद उनकी बॉडी के ऊपर थी, जिसे आजम खान छोड़ नहीं आए और गेंद उनके दस्तानों से लगकर कीपर के हाथों में चली गई और वो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.

फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस आजम खान को जमकर ट्रोल करते हुए दिखे. कुछ फैंस ने तो ये कह दिया कि ज्यादा वजन और भारी-भरकम शरीर होने के चलते आजम खान गेंद की लाइन से खुद को दूर नहीं कर पाए और इसकी चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा, ऐसे में माना जा सकता है कि आजम को उनके ज्यादा वजन का नुकसान हुआ है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 175 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 158 रन बनाकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2007 से लेकर 2022 तक के ये सभी बड़े रिकॉर्ड्स आपको जरूर जानने चाहिए

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज को इंग्लैंड ने जीत लिया है. इस सीरीज के 2 मैच बारिश के चलते धूल गए और बाकी दो मैचों को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस सीजन के चौथे और अंतिम टी20 मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख मैदान पर मौजूद हर दर्शक देख दंग रह गया. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के बाउंसर पर ढेर हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम के आउट होने के बाद फैंस उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

आजम खान बाउंसर पर हुए धराशायी
आपको बता दें कि चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी, ऐसे में 10वें ओवर में आजम खान क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने 5 गेंदे खेलीं और कोई रन नहीं बनाया. मार्क वुड पारी का 11वां ओवर डालने आए. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद आजम खान को तेज बाउंसर डाली. ये गेंद उनकी बॉडी के ऊपर थी, जिसे आजम खान छोड़ नहीं आए और गेंद उनके दस्तानों से लगकर कीपर के हाथों में चली गई और वो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.

फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस आजम खान को जमकर ट्रोल करते हुए दिखे. कुछ फैंस ने तो ये कह दिया कि ज्यादा वजन और भारी-भरकम शरीर होने के चलते आजम खान गेंद की लाइन से खुद को दूर नहीं कर पाए और इसकी चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा, ऐसे में माना जा सकता है कि आजम को उनके ज्यादा वजन का नुकसान हुआ है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 175 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 158 रन बनाकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2007 से लेकर 2022 तक के ये सभी बड़े रिकॉर्ड्स आपको जरूर जानने चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.