वेलिंगटन: बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीतने मे कामयाब रही. इंग्लैंड ने रविवार को बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड को 323 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पिछली बार इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज 2008 में जीती थी. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है.
हैरी ब्रूक और रूट की सेंचुरी
हैरी ब्रूक वह खिलाड़ी थे जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड के लिए मंच तैयार किया. जबकि कार्से और एटकिंसन की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को पहली पारी में 155 रनों की विशाल बढ़त दिला दी. जैकब बेथेल और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के महत्वपूर्ण योगदान ने महत्वपूर्ण लक्ष्य की नींव रखी.
Test victory. Series victory. pic.twitter.com/kEtytT6sMM
— England Cricket (@englandcricket) December 8, 2024
इसके बाद दूसरी पारी में हैरी ब्रुक के अर्धशतक और पूर्व कप्तान जो रूट के 36वें टेस्ट शतक ने इंग्लैंड को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जिसके कारण न्यूजीलैंड को 583 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम ब्लंडेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां शतक बनाया. हालांकि, ब्लंडेल की पारी और निचले क्रम में नाथन स्मिथ के बहुमूल्य योगदान के अलावा, बाकी कीवी बल्लेबाज संघर्ष करते रहे और लक्ष्य से 300 से अधिक रन पीछे रह गए.
England take an unassailable 2-0 lead in the series with a big win in Wellington 💥#WTC25 | #NZvENG 📝: https://t.co/7v7q9gnPSA pic.twitter.com/ivZSW5x5wy
— ICC (@ICC) December 8, 2024
एटकिंसन ने पहली पारी में हैट्रिक
कप्तान स्टोक्स ने 2.2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर ने दो-दो विकेट और गस एटकिंसन ने एक विकेट लिया. उल्लेखनीय है कि एटकिंसन ने पहली पारी में हैट्रिक ली थी और यह उपलब्धि हासिल करने वाले 15वें अंग्रेज खिलाड़ी बने थे. हैरी ब्रूक को पहली इनिंग में सेंचुरी और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने की वजह से प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया.