नई दिल्ली : दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर के मैच खेले जा रहे हैं. इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भारत ए और भारत डी के बीच अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में चल रहे दलीप ट्रॉफी मैच में शानदार शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
वर्मा ने शनिवार को 193 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाकर भारत की टीम में अपनी जगह करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है. शतक बनाने के बाद वर्मा ने जैसे ही हेलमेट उतारकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया वैसे ही उनके साथी खिलाड़ी आवेश खान का जश्न वायरल हो गया है.
Tilak Varma brings up his 1⃣0⃣0⃣ 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
A calm and composed innings laced with 9 fours 👌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0HttaH pic.twitter.com/wkCD4bln7E
वर्मा और प्रथम ने शनिवार को दलीप ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन भारत ए को भारत डी के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए शानदार शतक बनाए. वर्मा ने नाबाद 111 रन बनाए, जबकि प्रथम ने 122 रन की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ए ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 380 रन पर घोषित कर दी.
इससे उन्हें कुल 487 रन की बढ़त मिली और भारत डी ने 488 रन के लक्ष्य से 62 रन बनाकर अथर्व तायडे का विकेट खो दिया. भारत डी के लिए रिकी भुई (44) और यश दुबे (15) क्रीज पर थे. प्रथम, ने 59 रन से खेलना शुरू किया. उन्होंने धाराप्रवाह खेलना जारी रखा और पहले सत्र में ही 149 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.
लेकिन 32 वर्षीय रेलवे के बल्लेबाज शुरुआती सत्र के अंत में बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार का शिकार बन गए. प्रथम ने वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े. हालांकि, वर्मा, जिन्हें रोहित शर्मा ने कभी भारत का अगला ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी माना था, 60 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 96 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत ए ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 115 रन से की और लंच के बाद दो विकेट पर 260 रन बनाए.