नई दिल्ली: दिलीप ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिल रहा है. टूर्नामेंट के पहले चरण के मैच में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए बनाम भारत बी का मैच खेला जा रहा है. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस मैच को जीतने के लिए 63 ओवर में इंडिया को जीत के लिए 199 रन चाहिए. इस मैच में लंच का टाइम हो गया है.
नीतिश कुमार रेड्डी ने पकड़ा शानदार कैच
इंडिया ए की दूसरी पारी के दौरान इंडिया बी के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर सनसनी मचा दी. उन्होंने एक हैरतअंगेज कैच स्लिप में पड़ककर सभी कौ हैरान कर दिया. दरअसल दूसरी पारी में इंडिया ए के लिए मयंक अग्रवाल शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उनके सामने तेज गेंदबाज यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे, तो वहीं हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर नीतीश, जो इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं, वो स्पिल में फील्डिंग कर रहे थे.
WHAT. A. CATCH! 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
Nitish Kumar Reddy pulls off a splendid diving catch at 2nd slip to dismiss Mayank Agarwal.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/qZ1I9nRc9a
यश दयाल की एगल से बाहर जाती हुई गेंद मयंक अग्रवाल के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की ओर गई. इस दौरान गेंद नीचे की ओर डिप कर रही थी. तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने आगे की ओर हवा में डाइव लगाते हुए गेंत को कैच कर लिया. इसके साथ ही मयंक की पारी का अंत हो गया, वो 4 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने पहली पारी में 36 रनों की पारी खेली थी.
Lunch on Day 4!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
An action-packed session. 110 runs, 8 wickets.
India A move to 76/4, need 199 more runs to win.
Yash Dayal picked up 3 wickets.
KL Rahul and Tanush Kotian are at the crease.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/kQqb5pNf8W
मैच का अब तक का हाल
इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले जा रहे इस मैच में अभिमन्यू ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली बार 321 रन बनाए. इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए पहली पारी में 231 रनों पर ढेर हो गई. इंडिया बी पहली पारी में बढ़त हासिल करते हुए दूसरी पारी में 184 रन बनाए. इसके साथ इंडिया ए को जीत के लिए 275 का लक्ष्य मिला, अब तक इंडिया ए ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 199 रन चाहिए जबकि इंडिया बी को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है.
ये खबर भी पढ़ें : WATCH: जिस गलती के लिए लगा था जुर्माना, उसी को फिर से दोहरा बैठा भारतीय तेज गेंदबाज |