नई दिल्ली: टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का आक्रामक रवैया किसी से छिपा हुई नहीं हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीप बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इसको लेकर खुलासा किया है. कार्तिक ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गंभीर को लेकर बड़ी बात बोली है.
दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर के आक्रामक रवैए पर की बात
कार्तिक ने कार्यक्रम के दौरान बात करेत हुए कहा, 'उनकी आक्रामकता आमतौर पर अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए दिखाई देती है. टीम के इस समय के खिलाड़ी आनंद लेंगे. गंभीर को जानने के बाद मैं कह सकता हूं कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो बिना वजह गुस्सा हो जाते हैं. मुझे यकीन है कि वह जिस किसी के लिए भी जरूरी होगा, उसके लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करेंगे और खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन कराना उनका काम होगा'. है.
कार्तिन ने आगे कहा, 'गंभीर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुश्किल हालातों में बेहतर किया है. उनके पास खेल की नब्ज को पकड़े की कला है, जो एक कोच के लिए जरूरी है. वो बतौर कोच शुरुआती दौर में हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि वो सभी हिस्सों पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कोचिंक का कार्यभार उनके लिए अब तक अच्छा रहा है. वो अब बांग्लादेश सीरीज पर है, यहां भारत को हराया बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा.'
कार्तिक और शिखर का होगा डेब्यू
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएं. उनके साथ शिखर धवन भी इस टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सुरेश रैना, जो की पहले ही इस लीग में खेल रहे हैं, उन्होंने कार्तिक और शिखर का टूर्नामेंट में स्वागत किया है. ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे.