भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी अमित रोहिदास का स्वागत उनके राज्य ओडिशा में धूमधाम से किया गया. अमित से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को लोक सेवा भवन में मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने अमित की प्रशंसा करते हुए उन्हें "ओडिशा का गौरव" बताया और स्टार खिलाड़ी को ओडिया अस्मिता (ओडिशा आत्म-पहचान) की असली पहचान भी कहा है.
सुंदरगढ़ जिले के सौनामारा गांव में रहने वाले अमित ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में सफलता के बाद से उनका दिल ओडिशा पहुंचने के लिए तरस रहा था. वो भुवनेश्वर पहुंचकर और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मिलकर खुश हैं.
अमित रोहिदास ने जताई अपनी खुशी
ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी अमित रोहिदास ने कहा, 'भारत में भव्य स्वागत पाकर हम बहुत खुश हैं. हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि हम चैंपियन हैं. हमने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की, उन्होंने हमें बहुत प्रेरित किया और हम उनसे मिलकर बहुत खुश हैं. उन्होंने हमसे अपने घरों में पौधे लगाने को भी कहा है. जब हम ओडिशा पहुंचे तो हमारा भव्य स्वागत हुआ. मैंने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भी मुलाकात की और उन्होंने भी हमें प्रेरित किया. मैं बहुत खुश हूं'.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: Olympian Hockey player Amit Rohidas says, " we are very happy after receiving the grand welcome in india...we met with the president and she said that we are the champions...we also met with the prime minister, he motivated us a lot and we are happy… pic.twitter.com/CZxv8Doh8g
— ANI (@ANI) August 16, 2024
अमित रोहिदास को किया गया था बैन
आपको बता दें कि अमित रोहितदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रेड कार्ड देकर मैच से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद टीम इंडिया सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली और मैच को शूटआउट में जीत गई. अमित को इसके बाद अगले मैच में भी बैन कर दिया गया था, जिसका खामियाजा भारत को उठाना पड़ा था. भारत के पास पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल करने का मौका था लेकिन वो फाइनल में जगह नहीं बना पाई.