ETV Bharat / sports

क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, भारत सरकार आतंकवाद को दरकिनार कर देगी मंजूरी ? - Champions Trophy 2025 - CHAMPIONS TROPHY 2025

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसके लेकर चर्चाएं तेजी से चल रहीं हैं. अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इसके लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Champions Trophy 2025
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 31, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस सवाल का जवाब हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दे दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की बात कही है.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है - राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मीडिया से बात की थी. इस दौरान उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि, इंडियन क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, लेकिन इससे पहले हमें भारत सरकार की रजामंदी जरूरी होगी. सरकार अगर पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी दे देगी तो हम जरूर जाएंगे. सब कुछ सरकार के रुख पर निर्भर करता है और बीसीसीआई सरकार के कहने के हिसाब से ही काम करेगी'. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने की अनुमित देगा.

Champions Trophy 2025
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

भारत सरकार क्यों पाकिस्तान में नहीं भेजती है अपनी क्रिकेट टीम
भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार के बीच राजनैतिक संबंध ठीक नहीं हैं. आखिरी बार भारत ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उसके बाद से आज तक भारत ने 16 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच आपसी मैच खेले गए हैं और कईं मौकों पर पाकिस्तान की टीम भारत भी आई है.

Champions Trophy 2025
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

2008 में भारत के प्रसिद्ध मुंबई के ताज होटल पर आतंकवादी अटैक हुआ था. इस हमले में पाकिस्तान के 10 चरमपंथियों ने हमवा किया था जिसमें एक अजमल कसाब भी था. उस हमले में भारत के 166 लोग मारे गए थे. तभी से भारत-पाक संबंधो में काफी कड़वाहट आई थी और भारत ने पाकिस्तान से दूरियां बना ली थी. भारतीय सरकार पाकिस्तान के इन हालातों में अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजकर किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.

Champions Trophy 2025
श्रीलंका क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत अपनी क्रिकेट टीम को आंतकी खतरे और दोनों देशों के राजनैतिक संबधों के ठीक न होने के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करने देता है. अब भारत में 2026 टी20 वर्ल्ड कप होना है. उसमें आने से पाकिस्तान क्रिकेट टीम मना कर सकती है क्योंकि जब-जब भारत में कोई आईसीसी इवेंट होता है, तब-तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को भारत भेजने से मना करती है लेकिन आईसीसी के दवाब के कारण उसे अक्सर भारत आने पड़ता है जबकि बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर देती है.

राजीव शुक्ला के बयान की माने तो टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना संभव नहीं है, क्योंकि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं देगी.

पाकिस्तान नहीं जाती टीम इंडिया तो, कैसे होगा टूर्नामेंट का आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाएगा. भारत के मैच पाकिस्तान के ड्रॉफ्ट शेड्यूल के अनुसार लाहौर में होने वाले हैं लेकिन बीसीसीआई ने इस शेड्यूल को स्वीकार नहीं किया है. अब बीसीसीआई चाहती है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल (किसी और देश में) में कराया जाए, अगर भारत की टीम पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं गई तो, इससे पहले एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ मिलकर की थी, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दौरा अंतिम बार 2008 में किया था. तब से अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं गई है.

ये खबर भी पढ़ें : सुपर ओवर मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया, 3-0 से टी20I सीरीज को किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस सवाल का जवाब हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दे दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की बात कही है.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है - राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मीडिया से बात की थी. इस दौरान उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि, इंडियन क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, लेकिन इससे पहले हमें भारत सरकार की रजामंदी जरूरी होगी. सरकार अगर पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी दे देगी तो हम जरूर जाएंगे. सब कुछ सरकार के रुख पर निर्भर करता है और बीसीसीआई सरकार के कहने के हिसाब से ही काम करेगी'. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने की अनुमित देगा.

Champions Trophy 2025
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

भारत सरकार क्यों पाकिस्तान में नहीं भेजती है अपनी क्रिकेट टीम
भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार के बीच राजनैतिक संबंध ठीक नहीं हैं. आखिरी बार भारत ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उसके बाद से आज तक भारत ने 16 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच आपसी मैच खेले गए हैं और कईं मौकों पर पाकिस्तान की टीम भारत भी आई है.

Champions Trophy 2025
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

2008 में भारत के प्रसिद्ध मुंबई के ताज होटल पर आतंकवादी अटैक हुआ था. इस हमले में पाकिस्तान के 10 चरमपंथियों ने हमवा किया था जिसमें एक अजमल कसाब भी था. उस हमले में भारत के 166 लोग मारे गए थे. तभी से भारत-पाक संबंधो में काफी कड़वाहट आई थी और भारत ने पाकिस्तान से दूरियां बना ली थी. भारतीय सरकार पाकिस्तान के इन हालातों में अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजकर किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.

Champions Trophy 2025
श्रीलंका क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत अपनी क्रिकेट टीम को आंतकी खतरे और दोनों देशों के राजनैतिक संबधों के ठीक न होने के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करने देता है. अब भारत में 2026 टी20 वर्ल्ड कप होना है. उसमें आने से पाकिस्तान क्रिकेट टीम मना कर सकती है क्योंकि जब-जब भारत में कोई आईसीसी इवेंट होता है, तब-तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को भारत भेजने से मना करती है लेकिन आईसीसी के दवाब के कारण उसे अक्सर भारत आने पड़ता है जबकि बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर देती है.

राजीव शुक्ला के बयान की माने तो टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना संभव नहीं है, क्योंकि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं देगी.

पाकिस्तान नहीं जाती टीम इंडिया तो, कैसे होगा टूर्नामेंट का आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाएगा. भारत के मैच पाकिस्तान के ड्रॉफ्ट शेड्यूल के अनुसार लाहौर में होने वाले हैं लेकिन बीसीसीआई ने इस शेड्यूल को स्वीकार नहीं किया है. अब बीसीसीआई चाहती है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल (किसी और देश में) में कराया जाए, अगर भारत की टीम पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं गई तो, इससे पहले एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ मिलकर की थी, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दौरा अंतिम बार 2008 में किया था. तब से अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं गई है.

ये खबर भी पढ़ें : सुपर ओवर मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया, 3-0 से टी20I सीरीज को किया क्लीन स्वीप
Last Updated : Jul 31, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.