नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद स्टैंड-इन अंपायर के फैसले पर भारी निराशा जताई. यह घटना 24 अगस्त को चल रहे मैक्स 60 कैरिबियन 2024 सुपर थ्री क्लैश में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और ग्रैंड केमैन जगुआर के बीच हुए मुकाबले के दौरान हुई.
पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने पर थिसारा परेरा की अगुआई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का स्कोर 88/6 था. ब्रैथवेट 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की बाउंसर पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने गेंद को पूरी तरह से मिस कर दिया और गेंद उनके कंधे पर लगी और फिर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई.
Remember the name.. Carlos Brathwaite..#WestIndiescricket power 💪😀😀#Cricket #ICC #BCCI #Telegram #Garime pic.twitter.com/YNrA74rDOe
— Tr. Mahaveer Gora (@MahaveerJatGora) August 26, 2024
ग्रैंड केमैन जगुआर की ओर से अपील के बाद, अंपायरों ने चौंकाते हुए ब्रैथवेट को आउट करार दिया. एक मिनट तक क्रीज पर जमे रहने के बाद ब्रैथवेट गुस्से में आ गए और पवेलियन की ओर लौटने लगे. बाउंड्री लाइन के पास पहुंचते ही, नाराज ऑलराउंडर ने अपना हेलमेट उतार दिया और हताशा में उसे खेल के मैदान के बाहर फेंक दिया.
Remember the name.. Carlos Brathwaite.. 😄pic.twitter.com/uTr7DNl0Bv
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) August 25, 2024
वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने आखिरी बार 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था और उन्हें अक्सर दुनिया भर में कमेंटेटर के रूप में देखा जाता है. भारत में आयोजित टी20 विश्व कप 2016 फाइनल में उनकी पारी, जहां आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को मात्र छह गेंदों में 19 रन बनाने में मदद की, कैरेबियाई द्वीप में आज भी याद की जाती है.