ETV Bharat / sports

बॉलिंग कोच श्रीराम बोले-जल्द ही लखनऊ के लिए अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाएंगे मयंक - IPL 2024 - IPL 2024

लखनऊ सुपरजाइंट्स के बॉलिंग कोच एस श्री राम ने राजस्थान से होने वाले मुकाबले से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए आगे की रणनीति बताई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:47 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के बॉलिंग कोच एस श्री राम ने कहा कि उनके स्पीडस्टर मयंक यादव नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं. वह टीम में खेलने के बहुत नजदीक है. उम्मीद करते हैं कि वह बहुत जल्द ही लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अपनी गेंदबाजी के जौहर एक बार फिर से दिखाएगा. लखनऊ यहां से अपने सारे मुकाबला जीतने की कोशिश करेगा. जिसके जरिए वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सके.



आगे के सारे मुकाबले जीतने के लक्ष्यः लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले श्री राम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम अगले सारे मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बना लें. इस मुकाबले में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेम फेंकने वाले मयंक यादव लगातार चोटिल होने के बाद मुकाबले में शामिल नहीं हो रहे हैं. जिसकी वजह से लखनऊ की गेंदबाजी कमजोर हो रही है. श्री राम ने कहा कि मयंक नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं और बहुत जल्द मुकाबला खेल सकेगें. उम्मीद है कि वह मुकाबले में शामिल होगा. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर पिच अच्छा खेल रही है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेंगे या गेंदबाजी इस सवाल पर श्री राम ने कहा कि अभी यह नहीं बताया जा सकता. मैच में पिच वेदर और यह सारी स्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया जाएगा.


प्रमुख खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्लानः ध्रुव जुरेल
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के रहने वाले ध्रुव जुरेल ने माइकल स्टोइनिस की शानदार बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उनके पास सभी खिलाड़ियों के लिए प्लान हैं. ध्रुव ने कहा कि निश्चित तौर पर हम सभी खिलाड़ियों के लिए एक रणनीति बना रहे हैं. जिसके जरिए हम राजस्थान को आईपीएल में टॉप पर बनाए रखना चाहेंगे. ध्रुव ने कहा कि लखनऊ के लगातार चेन्नई के खिलाफ जीत को लेकर हमारी टीम पर कोई दबाव नहीं है. इस तरह का दबाव लेने से कोई फायदा नहीं है. हम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. खासतौर पर हमारी गेंदबाजी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. एक विकेट कीपर के लिए सामान्य क्षेत्ररक्षण करना काफी एंजॉयबल है. विकेट कीपिंग में केएल राहुल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 20 ओवर के मैच की तो कोई बात नहीं. मगर एक लंबे मैच में किसी विकेटकीपर के लिए ओपनिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के बॉलिंग कोच एस श्री राम ने कहा कि उनके स्पीडस्टर मयंक यादव नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं. वह टीम में खेलने के बहुत नजदीक है. उम्मीद करते हैं कि वह बहुत जल्द ही लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अपनी गेंदबाजी के जौहर एक बार फिर से दिखाएगा. लखनऊ यहां से अपने सारे मुकाबला जीतने की कोशिश करेगा. जिसके जरिए वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सके.



आगे के सारे मुकाबले जीतने के लक्ष्यः लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले श्री राम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम अगले सारे मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बना लें. इस मुकाबले में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेम फेंकने वाले मयंक यादव लगातार चोटिल होने के बाद मुकाबले में शामिल नहीं हो रहे हैं. जिसकी वजह से लखनऊ की गेंदबाजी कमजोर हो रही है. श्री राम ने कहा कि मयंक नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं और बहुत जल्द मुकाबला खेल सकेगें. उम्मीद है कि वह मुकाबले में शामिल होगा. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर पिच अच्छा खेल रही है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेंगे या गेंदबाजी इस सवाल पर श्री राम ने कहा कि अभी यह नहीं बताया जा सकता. मैच में पिच वेदर और यह सारी स्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया जाएगा.


प्रमुख खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्लानः ध्रुव जुरेल
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के रहने वाले ध्रुव जुरेल ने माइकल स्टोइनिस की शानदार बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उनके पास सभी खिलाड़ियों के लिए प्लान हैं. ध्रुव ने कहा कि निश्चित तौर पर हम सभी खिलाड़ियों के लिए एक रणनीति बना रहे हैं. जिसके जरिए हम राजस्थान को आईपीएल में टॉप पर बनाए रखना चाहेंगे. ध्रुव ने कहा कि लखनऊ के लगातार चेन्नई के खिलाफ जीत को लेकर हमारी टीम पर कोई दबाव नहीं है. इस तरह का दबाव लेने से कोई फायदा नहीं है. हम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. खासतौर पर हमारी गेंदबाजी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. एक विकेट कीपर के लिए सामान्य क्षेत्ररक्षण करना काफी एंजॉयबल है. विकेट कीपिंग में केएल राहुल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 20 ओवर के मैच की तो कोई बात नहीं. मगर एक लंबे मैच में किसी विकेटकीपर के लिए ओपनिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

इसे भी पढ़ें-मयंक यादव की चोट को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए चेन्नई के खिलाफ खिलेंगे या नहीं ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.