नई दिल्ली: टी20 विश्व 2024 की शुरुआत 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाली है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी कमर कस ली है. आज यानी 29 अप्रैल ( सोमवार) को पहले न्यूजीलैंड ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही ब्लैककैप्स ने अपनी जर्सी का रंग भी बदल दिया है. अब न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2024 में बदलते हुए रंग में नजर आने वाली है.
नए रंग में दिखेगी न्यूजीलैंड
दरअसल न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी जर्सी का रंग ब्लैक से बदलकर एक अलग कलर में कर दिया है. उन्होंने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. ये जर्सी उनकी 1999 की टीम की जर्सी के कलर से प्रेरित है, उन्होंने इस जर्सी का एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया है. जिसमें उनकी टीम की नई जर्सी नजर आ रही है. जर्सी एक हैंडल पर हवा में लटकी हुई है. इसके बाद वीडियो में न्यूजूलीलैंड की 99 वाली पूरानी टीम खेलती हुई दिखाई दे रही है.
मजबूत है न्यूजीलैंड की टीम
इस वीडियो को शेयर करते हुए न्यूजीलैंड ने कैप्शन में लिखा, '25 साल बाद एक नया अध्याय'. टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की कप्तान केन विलियमसन के हाथों में होगी तो वहीं, टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को भी जगह मिली है. न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है.
न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 विश्व कप टीम - केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (बेन सियर्स - ट्रैवलिंग रिजर्व).