ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी : सकिबुल गनी का शतक और हिमांशु की हैट्रिक बेकार, बिहार को मिली 8 विकेट से करारी हार

रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर से बिहार को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कर्नाटक की टीम ने 8 विकेट से शिकस्त दी.

Etv Bharat
रणजी ट्रॉफी मैच (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 29, 2024, 10:36 PM IST

पटना : पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मैच के आखिरी दिन कर्नाटक की टीम ने बिहार को आठ विकेट की करारी शिकस्त दी है. गौरतलब है कि मैच का दूसरा दिन बारिश के कारण स्थगित रहा और तीसरे दिन लंच के बाद पारी शुरू हुई. तीसरे दिन कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट पर 287 रन बना कर दिन का खेल खत्म किया. चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो कर्नाटक 144 रन के लीड पर था और कर्नाटक ने पारी घोषित करके बिहार को मैदान पर बल्लेबाजी के लिए बुला दिया.

बिहार के सकीबुल गनी का शतक : चौथे और खेल के अंतिम दिन बिहार की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी तो 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बिहार की ओर से सकीबुल गनी ने 15 चौक और चार चक्का की मदद से 130 रन बनाया. जिसके कारण कर्नाटक को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को कर्नाटक ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 70 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया.

मैन ऑफ द मैच सकिबुल गनी
मैन ऑफ द मैच सकिबुल गनी (ETV Bharat)

सकिबुल गनी मैन ऑफ द मैच : शानदार शतकीय पारी के लिए बिहार के सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, लेकिन सकीबुल की पारी टीम के काम ना आ सकी. वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर फ्लॉप रहे और छह रन पर आउट हुए, जबकि पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सरमन निगरोध समेत 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. बिहार की ओर से बाबुल ने 44 रन की जुझारू पारी खेली.

कर्नाटक ने खेली अच्छी पारी : मैच में कर्नाटक के श्रेयश गोपाल ने चार विकेट, वी वैशाख ने तीन विकेट तथा मोहशिन खान, विद्याधर पाटिल और कौशिक वी ने एक-एक विकेट लिए. जीत के 69 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन तथा सरमन आर 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नितिन जोसे 28 रन और अभिनव मनोहर 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

बिहार के हिमांशु की हैट्रिक भी बेकार : बिहार की ओर से अनुज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया. बिहार के गेंदबाज हिमांशु सिंह ने कर्नाटक के खिलाफ अपनी हैट्रिक विकेट पुरी की. हिमांशु ने कर्नाटक के खिलाफ पहली इनिंग में गेंदबाजी करते हुए अंत के दो गेंद पर दो विकेट लिए थे, जबकि आज दूसरी इनिंग में हिमांशु ने अपनी पहले ही गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक को पूरा किया. बिहार का अगला मैच 6 नवंबर से मोइनुल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश से होगा.

ये भी पढ़ें :-

घरेलू मैदान पर बिहार की टीम 143 पर हुई धराशाई, कर्नाटक ने बनाई बढ़त

Ranji Trophy में बिहार पर मंडराया हार का खतरा, मयंक के शतक से मजबूत स्थिति में कर्नाटक, यहां देखें LIVE MATCH

पटना : पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मैच के आखिरी दिन कर्नाटक की टीम ने बिहार को आठ विकेट की करारी शिकस्त दी है. गौरतलब है कि मैच का दूसरा दिन बारिश के कारण स्थगित रहा और तीसरे दिन लंच के बाद पारी शुरू हुई. तीसरे दिन कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट पर 287 रन बना कर दिन का खेल खत्म किया. चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो कर्नाटक 144 रन के लीड पर था और कर्नाटक ने पारी घोषित करके बिहार को मैदान पर बल्लेबाजी के लिए बुला दिया.

बिहार के सकीबुल गनी का शतक : चौथे और खेल के अंतिम दिन बिहार की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी तो 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बिहार की ओर से सकीबुल गनी ने 15 चौक और चार चक्का की मदद से 130 रन बनाया. जिसके कारण कर्नाटक को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को कर्नाटक ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 70 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया.

मैन ऑफ द मैच सकिबुल गनी
मैन ऑफ द मैच सकिबुल गनी (ETV Bharat)

सकिबुल गनी मैन ऑफ द मैच : शानदार शतकीय पारी के लिए बिहार के सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, लेकिन सकीबुल की पारी टीम के काम ना आ सकी. वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर फ्लॉप रहे और छह रन पर आउट हुए, जबकि पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सरमन निगरोध समेत 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. बिहार की ओर से बाबुल ने 44 रन की जुझारू पारी खेली.

कर्नाटक ने खेली अच्छी पारी : मैच में कर्नाटक के श्रेयश गोपाल ने चार विकेट, वी वैशाख ने तीन विकेट तथा मोहशिन खान, विद्याधर पाटिल और कौशिक वी ने एक-एक विकेट लिए. जीत के 69 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन तथा सरमन आर 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नितिन जोसे 28 रन और अभिनव मनोहर 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

बिहार के हिमांशु की हैट्रिक भी बेकार : बिहार की ओर से अनुज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया. बिहार के गेंदबाज हिमांशु सिंह ने कर्नाटक के खिलाफ अपनी हैट्रिक विकेट पुरी की. हिमांशु ने कर्नाटक के खिलाफ पहली इनिंग में गेंदबाजी करते हुए अंत के दो गेंद पर दो विकेट लिए थे, जबकि आज दूसरी इनिंग में हिमांशु ने अपनी पहले ही गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक को पूरा किया. बिहार का अगला मैच 6 नवंबर से मोइनुल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश से होगा.

ये भी पढ़ें :-

घरेलू मैदान पर बिहार की टीम 143 पर हुई धराशाई, कर्नाटक ने बनाई बढ़त

Ranji Trophy में बिहार पर मंडराया हार का खतरा, मयंक के शतक से मजबूत स्थिति में कर्नाटक, यहां देखें LIVE MATCH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.