पटना: पटना के मोइनुक हक स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह जब बिहार के बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो उम्मीद थी कि टीम को एक मजदूर शुरूआत मिलेगी. लेकिन, एक-एक कर पांच बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए. बिहार के तीन बल्लेबाज तो बिना खाता खोले वापस लौट गए. राजधानी के सर्द दिन की मीठी धूप में गुरुवार को आंध्र प्रदेश और बिहार के खिलाड़ी पसीना बहाते हुए भी दिखाई दिए.
मोइनुल हक स्टेडियम में हनुमाबिहारी भी खेलते दिखेंगे: बिहार और आंध्र प्रदेश 2 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी मुकाबले में इंटरनेशनल खिलाड़ी हनुमाबिहारी खेलते नजर आएंगे. रणजी में हनुमा बिहारी का आंध्र टीम के लिए प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 30 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 53 के शानदार औसत के साथ 2000 से अधिक रन बना चुके हैं. हनुमा बिहारी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच में साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था.
बिहार की टीम: आशुतोष अमन (कप्तान), सकिबुल गनी (उप कप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, ऋषभ राज, पीयूष कुमार सिंह, नवाज़ खान, विपुल कृष्णा, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, यशपाल यादव, बासुकीनाथ मिश्रा है.
ये है आंध्रप्रदेश की टीम: रिकी भुई (कप्तान) एस के राशीद (उपकप्तान), प्रशांत कुमार, हनुमाबिहारी, के वी साइकान्त, शोएब मो खान, गिरिनाथ रेड्डी, जी मनीष, सी आर ज्ञानेश्वर, नितीश रेड्डी, अस्वीन हेब्बर, ललित मोहन, वाई पृथ्वीराज, महीप कुमार, के एन पृथ्वीराज, एस राजू, यू एम एस गिरिनाथ, करण शिंदे.
पांच बार आंध्र प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं रिक्की भुई : हनुमा बिहारी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद आंध्रा टीम की कमान संभाल रहे रिक्की भुई सभी प्रारूपों में 22 बार और रणजी ट्रॉफी मैचों में पांच बार आंध्र का नेतृत्व कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ के खिलाफ 120 रन की शानदार पारी खेलने वाले रिक्की ने बंगाल के खिलाफ मैच में 175 रन की शानदार पारी खेली थी. इस तरह वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 शतक लगा चुके हैं.
अजीत कुमार पांडे और अमित वर्मा करेंगे अंपायरिंग: इस मैच के सफल और सुगम संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी राजीब देब बर्मा, अंपायर अनमोल शारदा एवं भावेश पटेल, ऑनलाइन स्कोरर उत्पल कान्त, मैनुअल स्कोरर अंशु किरण, सिनीयर विडियो एनालिस्ट संजय कुमार एवं सहायक विडियो एनालिस्ट ए के चन्दन को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि बीसीए की ओर से एसीएलयू अजीत कुमार पांडे और सहायक अंपायर अमित वर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें
अररिया के आदर्श सिन्हा BCA अंडर-16 के बने कप्तान, विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा