ETV Bharat / sports

भारतीय टीम के हेड कोच बन सकते हैं गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर मांग के बाद BCCI ने किया संपर्क - Gautam Gambhir - GAUTAM GAMBHIR

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे हुए हैं. वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व के बाद मई में खत्म हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से भारतीय टीम के कोच के लिए संपर्क किया है. पढ़ें पूरी खबर...

indian Team head Coach
कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर अभ्यास के दौरान (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने से पहले बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन मांगे हुए हैं. ऐसे में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के नाम इस पद के लिए सामने आ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पद के लिए गौतम गंभीर BCCI की पहली पसंद हैं. KKR के मेंटोर से बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए संपर्क किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2024 पूरा होने के बाद आगे की चर्चा होने की उम्मीद है. हालांकि, भारत के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद 27 मई है. इससे पहले वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ दोबार इस पद पर बने रहने के लिए मना कर चुके हैं.

बता दें कि गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में आईपीएल टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है. पिछले दो सालों से कोलकाता को छोड़ने के बाद गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर थे दोनों साल लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और एक बार फाइनल मुकाबले खेली. इस साल वह केकेआर में वापस आए और इसी सील कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि पिछले दो सालों से वह टॉप-4 में भी नहीं थी. हालांकि, लखनऊ इस साल क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

बता दें कि गौतम गंभीर 2007 में भारत की टी20 विश्व कप जीत और 2011 में वनडे विश्व कप जीत का हिस्सा थे. गंभीर ने 2011 से 2017 तक सात आईपीएल सीजन के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की है और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही 2012 और 2014 में दो खिताब जीते.

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या पर 30 लाख जुर्माने के साथ लगा बैन, अगले साल IPL नहीं खेल पाएंगे!

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने से पहले बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन मांगे हुए हैं. ऐसे में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के नाम इस पद के लिए सामने आ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पद के लिए गौतम गंभीर BCCI की पहली पसंद हैं. KKR के मेंटोर से बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए संपर्क किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2024 पूरा होने के बाद आगे की चर्चा होने की उम्मीद है. हालांकि, भारत के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद 27 मई है. इससे पहले वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ दोबार इस पद पर बने रहने के लिए मना कर चुके हैं.

बता दें कि गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में आईपीएल टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है. पिछले दो सालों से कोलकाता को छोड़ने के बाद गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर थे दोनों साल लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और एक बार फाइनल मुकाबले खेली. इस साल वह केकेआर में वापस आए और इसी सील कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि पिछले दो सालों से वह टॉप-4 में भी नहीं थी. हालांकि, लखनऊ इस साल क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

बता दें कि गौतम गंभीर 2007 में भारत की टी20 विश्व कप जीत और 2011 में वनडे विश्व कप जीत का हिस्सा थे. गंभीर ने 2011 से 2017 तक सात आईपीएल सीजन के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की है और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही 2012 और 2014 में दो खिताब जीते.

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या पर 30 लाख जुर्माने के साथ लगा बैन, अगले साल IPL नहीं खेल पाएंगे!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.