नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगज 3 अक्टूबर से होने वाला है. ये वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाला था, लेकिन बांग्लादेश में हुई राजनैतिक उठक-पटक और हिंसा के चलते टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में सिफ्ट कर दिया गया है. अब वर्ल्ड कप के यूएई में होने से बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना काफी निराश हैं.
निगार सुल्ताना वो वर्ल्ड कप सिफ्ट होने से हुई निराशा
बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, 'मैं काफी आहत हूं. मैं अकेली नहीं हूं, टीम में हर कोई देश के प्रशंसकों के सामने विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक था. हमारे परिवार के सदस्य भी इंतजार कर रहे थे. हर कोई तैयारी कर रहा था, हम सभी अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रहे थे, ये हमारे लिए गौरव की बात थी. एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे देश के प्रशंसकों के सामने विश्व कप खेलूंगी. हमारे साथ करीबी दोस्त, रिश्तेदार और फैंस भी इसका इंतजार कर रहे थे'.
बांग्लादेश से यूएई सिफ्ट हुआ वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि 20 अगस्त को आईसीसी ने घोषणा की थी, कि महिलाओं का शॉर्ट फॉर्मेट विश्व कप बांग्लादेश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. महिला टी 20 विश्व कप 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अब यूएई में खेला जाएगा. सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्र आंदोलन और उस आरक्षण की वजह से सरकार गिर गई और अंतरिम सरकार बनी. इन सबकी वजह से आईसीसी बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के बीच विश्व कप के आयोजन को लेकर सहज नहीं थी. इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं.