नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को वनडे फॉर्मेट में हराकर कर इतिहास रच दिया है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सभी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे. साउथ अफ्रीका की टीम को अब तक एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई थी. अब साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को 84 रनों से हरा दिया है.
दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ सिडनी ओवल क्रिकेट गाउंड में इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरिजेन कैप के 75 और एनेके बॉश के 44 रनों के चलते 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 229 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.3 ओवर में 149 रनों पर ढेर हो गई और 84 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ 42* और एशले गार्डनर ने 32 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिला नहीं पाईं.
मैदान पर हुई मजेदार वाक्या
इस मैच में दौरान मैदान पर एक मजेदार वाक्या भी देखने के लिए मिला. जब अंपायर ने साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाजी को आउट दे दिया. डीआरएस के बाद भी प्लेयर नॉटआउट थी तब भी महिला अंपायर ने उसे आउट दे दिया. इसके कुछ समय बाद उसे याद आया कि खिलाड़ी को आउट नहीं थर्ड अंपायर द्वारा नॉटआउट दिया गया है. तो उसने हंसते हुए अपना फैसला वापसी लिया. ये सभी देख मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी हंसने लगे. बता दें कि ये मैच डकवर्थ लूईस नियम के चलते 45-45 ओवर का हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों वनडे फॉर्मेट की पहली हार मिली है.