नई दिल्ली : आईसीसी ने वार्षिक टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉप रैंकिंग हासिल करते हुए शीर्ष पर स्थान हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत छीनते हुए 124 अंकों के साथ टॉप पर कब्जा कर लिया है वहीं, भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है. भारत के आईसीसी रैंकिंग में 120 अंक हैं
इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से हारने के बाद नंबर वन हो गई थी. भारत ने तब ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका को पछाड़ा था. इससे पहले पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारत क्रिकेट के अन्य दो फॉर्मेट टी20 और वनडे में अभी भी नंबर वन है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा इंग्लैंड 105 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका 103 अंको के साथ चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर है. पाकिस्तान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज हार गया था. आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में 3 नंबर से 9 नंबर तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. क्योंकि अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी तक पर्याप्त टेस्ट नहीं खेले हैं, जबकि जिम्बाब्वे भी बाहर है क्योंकि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में केवल तीन टेस्ट खेले हैं. रैंकिंग तालिका में आने के लिए टीमों को तीन साल की अवधि में कम से कम आठ टेस्ट खेलने होंगे.