ETV Bharat / sports

भारतीय महिला पेसर ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया तूफान, तेज रफ्तार गेंदों से किया कंगारुओं का शिकार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज ने गेंद से ऑस्ट्रेलिया में तूफान मचा दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी.

Arundhati Reddy
अरुंधति रेड्डी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस सीरीज को पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दो वनडे मैच जीतकर अपने नाम कर चुकी है. अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस अंतिम मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.

अरुंधति रेड्डी ने गेंद से मचाया तूफान
इस तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस फैसले को भारत की स्टार तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने सही साबित किया. उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी. अरुंधति ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस दौरान 2 मेडन ओवर भी डाले.

अरुंधति रेड्डी ने 4 बल्लेबाजों का किया शिकार
अरुंधति रेड्डी ने सबसे पहले जॉर्जिया वोल को 26 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने फोबे लिचफील्ड को 25 रन के निजी स्कोर पर ऋचा घोष को कैच आउट कराया. उन्होंने एलिस पेरी 4 और बेथ मूनी 10 को भी पवेलियन की राह दिखाई. उनके इस चार विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रन बना पाई.

स्मृति मंधाना ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक भारतीय टीम 22 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुकी है. इस समय भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (63) रनों के निजी स्कोर पर खेल रहीं हैं. उनका साथ हरलीन देओल (36) दे रही हैं. इस मैच में स्मृति मंधाना ने 50 बॉल में 10 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस सीरीज को पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दो वनडे मैच जीतकर अपने नाम कर चुकी है. अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस अंतिम मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.

अरुंधति रेड्डी ने गेंद से मचाया तूफान
इस तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस फैसले को भारत की स्टार तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने सही साबित किया. उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी. अरुंधति ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस दौरान 2 मेडन ओवर भी डाले.

अरुंधति रेड्डी ने 4 बल्लेबाजों का किया शिकार
अरुंधति रेड्डी ने सबसे पहले जॉर्जिया वोल को 26 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने फोबे लिचफील्ड को 25 रन के निजी स्कोर पर ऋचा घोष को कैच आउट कराया. उन्होंने एलिस पेरी 4 और बेथ मूनी 10 को भी पवेलियन की राह दिखाई. उनके इस चार विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रन बना पाई.

स्मृति मंधाना ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक भारतीय टीम 22 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुकी है. इस समय भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (63) रनों के निजी स्कोर पर खेल रहीं हैं. उनका साथ हरलीन देओल (36) दे रही हैं. इस मैच में स्मृति मंधाना ने 50 बॉल में 10 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.