ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, कप्तान बोलीं-बिहार को देंगे तोहफा - WOMEN HOCKEY TEAM IN GAYA

गया एयरपोर्ट पर महिला हॉकी खेलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत किया गया. कप्तान सलीमा टेटे ने कहा चैंपियनशिप जीतकर बिहार वासियों को देंगे तोहफा.

गया में भारतीय महिला हॉकी टीम का स्वागत
गया में भारतीय महिला हॉकी टीम का स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 4, 2024, 9:51 PM IST

गया: बिहार में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. चैंपियनशिप राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा. बिहार सरकार ने 6 देशों की टीम जो एशियन महिला हॉकी में भाग ले रही है. उन सभी टीमों को गया और बोधगया में ठहराने की व्यस्था की गई है. भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार की शाम गया एयरपोर्ट पहुंची. जहां भारतीय टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजगीर के लिए रवाना हो गई. गया एयरपोर्ट पर भारतीय महिला हॉकी टीम का भव्य स्वागत हुआ.

गया में भारतीय महिला हॉकी टीम का जोरदार स्वागत: बिहार के गया में जिला प्रशासन की ओर से ग्रांड वेलकम से गदगद भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि चैंपियनशिप के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारा जितना भी मैच इस चैंपियनशिप में होगा. उन सारे मैचों के लिए हमने अपनी तैयारी की है. पहले मैच को ही अच्छे तरीके से फिनिश करेंगे. सारी टीम अच्छी हैं. यही कारण है कि सारी टीमों को हम एक चैलेंज के साथ लेकर मैदान में उतरेंगे.

गया पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम (ETV Bharat)

टीम का कोऑर्डिनेशन अच्छा है: भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि टीम में सारे खिलाड़ियों में कोऑर्डिनेशन अच्छा है. इसमें सीनियर खिलाड़ी भी हैं और सभी की तैयारी की झलक मैच में दिखेगी. हम एकजुट होकर खेलते हैं और खेलेंगे. हमारा भी टारगेट यही है कि इस टूर्नामेंट में अच्छे ढंग से खेलें ताकि आने वाले टूर्नामेंट में और भी हम अच्छा कर सकें, इसका लाभ भी हमें मिलेगा.

"कप्तान ने कहा कि मंगलवार से ही हमारी प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी. पहला मैच हमारा मलेशिया के साथ होगा. हमने कड़ी ट्रेनिंग की है और हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं दोनों के साथ एक मजबूत टीम है. हमारा लक्ष्य अपने खिताब का बचाव करना और उसी जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ खेलना है जो हमने पिछले साल दिखाया था."- सलीमा टेटे,कप्तान, भारतीय हॉकी

गया में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी
गया में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी (ETV Bharat)

भव्य स्वागत से खुश हैं खिलाड़ी: कप्तान ने कहा कि गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन गया की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इससे सभी खिलाड़ी खुश हैं. सभी लड़कियां पहली बार यहां बिहार आई हैं. उन्हें प्यार बहुत मिला है और यह जरूरी भी है, क्योंकि हमारा उत्साह बढ़ेगा तो मैच में अच्छी परफॉर्मेंस होगी.

हम अपना बेस्ट खेलेंगे: कप्तान ने कहा कि पहली बार बिहार आए हैं और यहां पहली बार महिला हॉकी टूर्नामेंट होना एक बड़ी बात है. ऐसा कभी नहीं हुआ है. राजगीर में पहली बार इंटरनेशनल मैच हो रहा है. इंटरनेशनल मैच होना बड़ी बात है. हमारी यही कोशिश है कि हम अपना बेस्ट खेलेंगे. हमारी ओर से पूरी कोशिश है कि हम फाइनल जीतें.

गया में खिलाड़ियों में मिलते जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन
गया में खिलाड़ियों में मिलते जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन (ETV Bharat)

बिहार में हॉकि चैंपियनशिप होना गर्व की बात है: भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है. यहां पहली बार इतने बड़े इंटरनेशनल चैंपियनशिप को करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा की रैंकिंग वाले टूर्नामेंट का बड़ा महत्व होता है. 5 महीना इसकी तैयारी की गई है. एशियाई चैंपियनशिप को दिमाग में रखकर ही तैयारी की गई है. जिस एरिया में हमें कमी नजर आई, हमने उस पर काम किया है.

टीम परफॉर्मेंस पर फोकस ज्यादा: कोच ने कहा कि खासकर फिटनेस पर हाई लेवल काम हुआ है. इस चैंपियनशिप में इंडियन महिला हॉकी टीम का एक नया रूप देखने को मिलेगा, जो दर्शक मैच देखने आएंगे. वह मैच को देखकर निराश होकर नहीं जाएंगे. व्यक्तिगत परफॉर्मेंस से ज्यादा टीम परफॉर्मेंस पर फोकस है.

डीएम-एसपी ने किया ग्रांड वेलकम: इससे पूर्व जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने खिलाड़ियों को वेलकम किया. मिथिला पेंटिंग के शॉल देकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया था. दरअसल, बिहार के ऐतिहासिक राजगीर में आगामी 11 से 20 नवंबर तक महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है.

ये है भारतीय टीम: बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के लिए भारत की टीम में गोलकीपर सविता है, बिचू देवी खारीबाम डिफेंडर,उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरंबम, इशिका चौधरी मिडफील्डर, नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनिलिता टॉप पीओ, लालरेमसियामी फॉरवर्ड, नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग हैं.

ये भी पढ़ें

गया में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता: विदेशी खिलाड़ियों के स्वागत, ठहरने और खाने के क्या है खास इंतजाम?

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर पटना में ट्रॉफी गौरव यात्रा, यहां जानें मैच का शेड्यूल

राजगीर में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों को उनके देश अनुसार मिलेगा खाना

गया: बिहार में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. चैंपियनशिप राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा. बिहार सरकार ने 6 देशों की टीम जो एशियन महिला हॉकी में भाग ले रही है. उन सभी टीमों को गया और बोधगया में ठहराने की व्यस्था की गई है. भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार की शाम गया एयरपोर्ट पहुंची. जहां भारतीय टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजगीर के लिए रवाना हो गई. गया एयरपोर्ट पर भारतीय महिला हॉकी टीम का भव्य स्वागत हुआ.

गया में भारतीय महिला हॉकी टीम का जोरदार स्वागत: बिहार के गया में जिला प्रशासन की ओर से ग्रांड वेलकम से गदगद भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि चैंपियनशिप के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारा जितना भी मैच इस चैंपियनशिप में होगा. उन सारे मैचों के लिए हमने अपनी तैयारी की है. पहले मैच को ही अच्छे तरीके से फिनिश करेंगे. सारी टीम अच्छी हैं. यही कारण है कि सारी टीमों को हम एक चैलेंज के साथ लेकर मैदान में उतरेंगे.

गया पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम (ETV Bharat)

टीम का कोऑर्डिनेशन अच्छा है: भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि टीम में सारे खिलाड़ियों में कोऑर्डिनेशन अच्छा है. इसमें सीनियर खिलाड़ी भी हैं और सभी की तैयारी की झलक मैच में दिखेगी. हम एकजुट होकर खेलते हैं और खेलेंगे. हमारा भी टारगेट यही है कि इस टूर्नामेंट में अच्छे ढंग से खेलें ताकि आने वाले टूर्नामेंट में और भी हम अच्छा कर सकें, इसका लाभ भी हमें मिलेगा.

"कप्तान ने कहा कि मंगलवार से ही हमारी प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी. पहला मैच हमारा मलेशिया के साथ होगा. हमने कड़ी ट्रेनिंग की है और हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं दोनों के साथ एक मजबूत टीम है. हमारा लक्ष्य अपने खिताब का बचाव करना और उसी जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ खेलना है जो हमने पिछले साल दिखाया था."- सलीमा टेटे,कप्तान, भारतीय हॉकी

गया में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी
गया में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी (ETV Bharat)

भव्य स्वागत से खुश हैं खिलाड़ी: कप्तान ने कहा कि गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन गया की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इससे सभी खिलाड़ी खुश हैं. सभी लड़कियां पहली बार यहां बिहार आई हैं. उन्हें प्यार बहुत मिला है और यह जरूरी भी है, क्योंकि हमारा उत्साह बढ़ेगा तो मैच में अच्छी परफॉर्मेंस होगी.

हम अपना बेस्ट खेलेंगे: कप्तान ने कहा कि पहली बार बिहार आए हैं और यहां पहली बार महिला हॉकी टूर्नामेंट होना एक बड़ी बात है. ऐसा कभी नहीं हुआ है. राजगीर में पहली बार इंटरनेशनल मैच हो रहा है. इंटरनेशनल मैच होना बड़ी बात है. हमारी यही कोशिश है कि हम अपना बेस्ट खेलेंगे. हमारी ओर से पूरी कोशिश है कि हम फाइनल जीतें.

गया में खिलाड़ियों में मिलते जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन
गया में खिलाड़ियों में मिलते जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन (ETV Bharat)

बिहार में हॉकि चैंपियनशिप होना गर्व की बात है: भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है. यहां पहली बार इतने बड़े इंटरनेशनल चैंपियनशिप को करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा की रैंकिंग वाले टूर्नामेंट का बड़ा महत्व होता है. 5 महीना इसकी तैयारी की गई है. एशियाई चैंपियनशिप को दिमाग में रखकर ही तैयारी की गई है. जिस एरिया में हमें कमी नजर आई, हमने उस पर काम किया है.

टीम परफॉर्मेंस पर फोकस ज्यादा: कोच ने कहा कि खासकर फिटनेस पर हाई लेवल काम हुआ है. इस चैंपियनशिप में इंडियन महिला हॉकी टीम का एक नया रूप देखने को मिलेगा, जो दर्शक मैच देखने आएंगे. वह मैच को देखकर निराश होकर नहीं जाएंगे. व्यक्तिगत परफॉर्मेंस से ज्यादा टीम परफॉर्मेंस पर फोकस है.

डीएम-एसपी ने किया ग्रांड वेलकम: इससे पूर्व जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने खिलाड़ियों को वेलकम किया. मिथिला पेंटिंग के शॉल देकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया था. दरअसल, बिहार के ऐतिहासिक राजगीर में आगामी 11 से 20 नवंबर तक महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है.

ये है भारतीय टीम: बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के लिए भारत की टीम में गोलकीपर सविता है, बिचू देवी खारीबाम डिफेंडर,उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरंबम, इशिका चौधरी मिडफील्डर, नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनिलिता टॉप पीओ, लालरेमसियामी फॉरवर्ड, नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग हैं.

ये भी पढ़ें

गया में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता: विदेशी खिलाड़ियों के स्वागत, ठहरने और खाने के क्या है खास इंतजाम?

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर पटना में ट्रॉफी गौरव यात्रा, यहां जानें मैच का शेड्यूल

राजगीर में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों को उनके देश अनुसार मिलेगा खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.