गया: बिहार के गया जिले में 4 नवंबर से एशियन महिला हॉकी टीमें पहुंचने लगेंगी. टीम का स्वागत बिहार के कल्चर और परंपरा के साथ होगा. 'अतिथि देवो भव' के साथ स्वागत और व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. सब से पहले अपने देश भारत की टीम 4 नवंबर की शाम 4 बजकर 20 मिनट पर गया हवाई अड्डा पर पहुंचेगी. रविवार को जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयासः जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन ने कहा कि बिहार सरकार की स्पॉन्सरशिप में महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2024 राजगीर में आयोजित होना है. इसमें एशिया के 6 देशों की टीमें भाग लेंगी. इन टीमों के ठहरने के लिए गया और बोधगया में प्रबंध किये गये हैं. गया और बोधगया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. यहां अंतरराष्ट्रीय पहचान की कई संस्थान हैं. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है.
"'हॉकी का पर्व बिहार के लिए गर्व' के स्लोगन, के साथ हम इसको करने के लिए तैयार हैं. गया हवाई अड्डा और होटल में ट्रेडिशनल तरीके से टीमों का स्वागत होगा. किलकारी के बच्चों के द्वारा स्वागत किया जाएगा. मिथिला पेंटिंग के शाल ओढ़ाकर स्वागत किया जाएगा. इसके अलावे स्वागत गेट बनाए गए हैं."- डॉ त्याग राजन, DM
खिलाड़ियों के देश के अनुसार होगी व्यवस्थाः एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत के अलावे मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड और चीन की टीमें भाग ले रही हैं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी देशों की परंपरा और कल्चर के अनुसार उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी है. भोजन में उनके देश के व्यंजन परोसे जाएंगे. होटल में भी खिलाड़ियों के अपने देश की झलक दिखेगी. सभी व्यवस्था कर दी गई है.
शहरवासियों को नहीं होगी परेशानीः एसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं खिलाड़ियों के ठहरने के लिए निर्धारित होटल, रिसॉर्ट में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. खिलाड़ियों के प्ले ग्राउंड तक जाने और आने के लिए सामान्य यातायात को अवरुद्ध किए बिना बेहतर यातायात व्यवस्था की गई है. विशेष मार्गों और समय सारिणी के अनुसार यातायात को नियंत्रित किया जाएगा ताकि शहर के निवासियों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इसे भी पढ़ेंः एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर पटना में ट्रॉफी गौरव यात्रा, यहां जानें मैच का शेड्यूल