नालंदाः जापान के खिलाफ भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में भारत की यह पांचवीं जीत है. इससे पहले दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड और चीन को हराया था. भारतीय टीम की शेरणी दीपिका ने 47वें और 48वें मिनट में जापान के खिलाफ दो गोल दागे. वहीं नवनीत कौर ने 37वें मिनट में एक गोल किए.
भारत जापान पर हावीः एशियाई चैंपियंस ट्राफी 2024 के आखिरी लीग मैच शानदार रहा. इंटरवल के पहले दोनों मैच में भारत और जापान दोनों एक दूसरे पर हावी रहा. एक भी गोल किसी ओर से नहीं किया गया. इंटरवल के बाद भारत ने अपनी रणनीति बदली और अटैकिंग खेल शुरू किया. तीसरे हाफ में नवनीत कौर ने पहला गोल की. उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा. फिर दर्शकों ने उत्साह बढ़ाया तो दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते दूसरा गोल दाग.
दीपिका ने कुल 10 गोल किएः इसके कुछ ही मिनटों बाद दीपिका ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दाग मैच को टीम के नाम लगातार 5वीं जीत दर्ज की. दीपिका ने इस टूर्नामेंट के पूरे 5 लीग मैचों में कोरिया के खिलाफ 02 गोल, थाईलैंड के खिलाफ 05 गोल, चीन के खिलाफ 01 गोल, और जापान के खिलाफ 02 गोल किए. ऐसे में दहाई का आंकड़ा पहुंचा चुका है.
"10 करने के बाद अच्छा लग रहा है. आगे सेमीफाइनल है, जिसको लेकर रणनीति बनानी है. सेमीफाइनल इतना आसान नहीं होगा. इसलिए इसकी तैयारी करनी है. और गोल किए जा सकते थे लेकिन हमलोगों ने अच्छा डिफेंस किया है." -दीपिका, प्लेयर ऑफ द मैच
खेल प्रेमी का जोश रहा दोगुणाः मैच के दौरान स्टेडियम भारतीय फैंस के जोश से गूंजता रहा. "भारत माता की जय", "वंदे मातरम" और "जीतेगा इंडिया" के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया. ब्रेक के दौरान भोजपुरी और हिंदी गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. यह जीत भारतीय महिला हॉकी के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हुई है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय खेल में महिला खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है.
19 नवंबर को सेमीफाइनल: भारत का पहला सेमीफाइनल 19 नवंबर को जापान के साथ शाम 4:45 बजे खेला जाएगा. मैच की शुरुआत एक अनूठे पल के साथ हुई जब स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय प्रशंसकों ने चीनी अंपायर लिउ याओ के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज विश करके खेल की भावना का अनूठा उदाहरण पेश किया. चीन के अंपायर लिउ याओ के लिए बिहार की धरती काफी यादगार रहेगी. रविवार को उनका जन्मदिन था और पूरे स्टेडियम ने एक साथ उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ेंः महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप : भारत ने चीन को 3-0 से हराया, लगातार चौथी जीत