नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन खेल दिखाया था. राशिद खान की कप्तानी में अफगानी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस पूरे टूर्नामेंट में अफानिस्तान ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीम को हराया था लेकिन सेमीफाइनल में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. उस समय अफगानिस्तान के खिलाड़ियों समेत पूरे देश के क्रिकेट फैंस का भी दिल टूट गया था. लेकिन अब आईसीसी की एक रिपोर्ट समाने आई हैं, जिसने सभी के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है.
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की पिच असंतोषजनक
दरअसल आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस्तेमाल की गई पिचों को रेटिंग दी है. इस दौरान एक बड़ा सच सामने आया है. इस रिपोर्ट की माने तो जिस पिच पर अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल मैच खेला था, आईसीसी ने रेटिंग जारी करते हुए उसे 'असंतोषजनक' माना हैं. इसका मतलब है कि पिच मैच खेलने के लायक नहीं थी और उस पिच पर मैच नहीं होना चाहिए था. इस सच के सामने आने से अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों और फैंस के जख्म फिर से हरे हो गए हैं.
क्या अफगानिस्तान के साथ हुआ धोखा ?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया था, अगर वो वैसा ही प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश करता तो वो इतिहास रच देता लेकिन अफसोस खराब पिच के चलते ऐसा हो नहीं पाया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 55 मैचों में से सिर्फ 3 पिचों को आईसीसी ने असंतोषजनक रेटिंग मिली हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के तारोबा की पिच भी शामिल हैं, जहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में दक्षिण अफ्रीका और अफ़गानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था. पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम अफगानिस्तान इस मैच में पहले खेलते हुए 56 रनों पर ढेर हो गई. इस लक्ष्य को दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 8.5 ओवर में ही 9 विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का दुखद अंत हो गया.
कैसा था टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन
आपको बता दें कि मैच के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने पिच पर सवाल उठाए थे. इस टूर्नामेटं में ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने पहले मैच में यूगांडा को 125 रनों से हराया था, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को 84 रनों से रौंद दिया. तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से पापूआ न्यू गिनी को हराया. इसके बाद चौथे मैच में वेस्टइंडीज से 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. तीन जीत के साथ अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह बनाई.
🚨 The ICC has rated the New York pitch used for the India-Pakistan clash in T20 World Cup 2024 as 'satisfactory'
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 20, 2024
सुपर-8 के पहले मैच में भारत के हाथों 47 रनों से हार मिली. इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 27 रनों से धूल चटा दी और अंतिम मैच में बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में अच्छी पिच मिलती तो शायद परिणाम दूसरा हो सकता था.