ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान बोला- 'दोबारा कभी नहीं आएंगे', ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदहाली ने कटा दी BCCI की नाक! - AFG vs NZ

Afghanistan slams greater noida cricket stadium : ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदहाली ने बीसीसीआई की नाक कटा दी है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्टेडियम की असुविधाओं से परेशान हो गया है. उसने कभी दोबारा यहां नहीं आने की बात कही है. पढे़ं पूरी खबर.

Afghanistan vs New Zealand
अफ़गानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड (AP and IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 10, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 6:14 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई जैसी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में कर दी है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मुकाबले में दूसरे दिन तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है. 2 दिन का समय बीत गया है.

नोएडा स्टेडियम से परेशान हुआ अफगानिस्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में इस मुकाबले का आयोजन किया जा रहा है मगर पानी सूखने के खराब इंतजाम के इलाहाबाद दर्शकों और मीडिया के लिए बदतर इंतजामों से परेशान अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस स्टेडियम में दोबारा मैच न खेलने का फैसला कर लिया है. दूसरी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टेस्ट मैच में आयोजन को लेकर किसी भी भूमिका के होने से इनकार किया.

स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव
शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के सोमवार को पहले दिन के बाद आज दूसरे दिन का खेल भी अव्यवस्थाओं से 'क्लीन बोल्ड' हो गया. घटिया जल निकासी, गीले मैदान और दयनीय सुविधाओं के चलते सोमवार को टेस्ट का पहला दिन बिना गेंद फेंके समाप्त हुआ है. वहीं, दूसरे दिन का खेल भी बिना टॉस हुए रद्द हो गया जबकि मैदान पर बारिश भी नहीं हो रही है.

मैदान को सुखा नहीं पाया स्टाफ
इससे पहले बूंदाबांदी के बाद सोमवार और मंदलवार पूरे दिन बारिश नहीं हुई, फिर भी अनुभवहीन कर्मचारी मैदान सुखाने में नाकाम रहे. हाल यह था कि अफगानिस्तान के अभ्यास सत्र के लिए मैदान सुखाने के लिए टेबल फैन का इस्तेमाल किया गया.

सुविधाओं की कमी से अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट समेत खिलाड़ी भी नाखुश दिखे. कप्तान टिम साउदी, ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र सहित न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भी मैदान का जायजा लेने आए लेकिन मिड-ऑन और मिड विकेट चिंता का विषय बना रहा. जबकि 30 गज के घेरे के अंदर भी कई गीले क्षेत्र थे.

सुविधाओं की कमी मैदान के बाहर तक थी जिससे संचालन पर असर पड़ा. मीडिया के लिए उचित स्टैंड और फैंस के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा 'एक्रिडिटिड' मीडिया को पानी की कमी, बिजली की आपूर्ति और महिला शौचालय तक की कमी का सामना करना पड़ा.

हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे : एसीबी
एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, 'बहुत गड़बड़ी है, हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे'. दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस मुकाबले उत्तर प्रदेश की हो रही बदनामी को लेकर कुछ भी अधिकृत तौर पर नहीं बोला है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद फहीम ने बताया कि इससे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का कोई लेना-देना नहीं है. अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका मेजबान है.

ये भी पढे़ं :-

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई जैसी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में कर दी है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मुकाबले में दूसरे दिन तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है. 2 दिन का समय बीत गया है.

नोएडा स्टेडियम से परेशान हुआ अफगानिस्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में इस मुकाबले का आयोजन किया जा रहा है मगर पानी सूखने के खराब इंतजाम के इलाहाबाद दर्शकों और मीडिया के लिए बदतर इंतजामों से परेशान अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस स्टेडियम में दोबारा मैच न खेलने का फैसला कर लिया है. दूसरी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टेस्ट मैच में आयोजन को लेकर किसी भी भूमिका के होने से इनकार किया.

स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव
शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के सोमवार को पहले दिन के बाद आज दूसरे दिन का खेल भी अव्यवस्थाओं से 'क्लीन बोल्ड' हो गया. घटिया जल निकासी, गीले मैदान और दयनीय सुविधाओं के चलते सोमवार को टेस्ट का पहला दिन बिना गेंद फेंके समाप्त हुआ है. वहीं, दूसरे दिन का खेल भी बिना टॉस हुए रद्द हो गया जबकि मैदान पर बारिश भी नहीं हो रही है.

मैदान को सुखा नहीं पाया स्टाफ
इससे पहले बूंदाबांदी के बाद सोमवार और मंदलवार पूरे दिन बारिश नहीं हुई, फिर भी अनुभवहीन कर्मचारी मैदान सुखाने में नाकाम रहे. हाल यह था कि अफगानिस्तान के अभ्यास सत्र के लिए मैदान सुखाने के लिए टेबल फैन का इस्तेमाल किया गया.

सुविधाओं की कमी से अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट समेत खिलाड़ी भी नाखुश दिखे. कप्तान टिम साउदी, ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र सहित न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भी मैदान का जायजा लेने आए लेकिन मिड-ऑन और मिड विकेट चिंता का विषय बना रहा. जबकि 30 गज के घेरे के अंदर भी कई गीले क्षेत्र थे.

सुविधाओं की कमी मैदान के बाहर तक थी जिससे संचालन पर असर पड़ा. मीडिया के लिए उचित स्टैंड और फैंस के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा 'एक्रिडिटिड' मीडिया को पानी की कमी, बिजली की आपूर्ति और महिला शौचालय तक की कमी का सामना करना पड़ा.

हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे : एसीबी
एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, 'बहुत गड़बड़ी है, हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे'. दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस मुकाबले उत्तर प्रदेश की हो रही बदनामी को लेकर कुछ भी अधिकृत तौर पर नहीं बोला है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद फहीम ने बताया कि इससे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का कोई लेना-देना नहीं है. अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका मेजबान है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Sep 10, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.