दुबई : एशियाई क्रिकेट काउंसिल एसीसी ने एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गत चैंपियन भारत और कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक ही समूह में रखा गया है. एशिया कप 19 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा 22 जुलाई को खेला जाएगा. एशिया कप इस साल श्रीलंका में आयोजित होगा.
भारत की महिला टीम ने अब तक सात एशिया कप के खिताब जीते हैं भारत 21 जुलाई को पाकिस्तान की महिला टीम के साथ भिडेगी. एसीसी का जारी कार्यक्रम के अनुसार वीमेन इन ब्लू और पाकिस्तान के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया को ग्रुप बी में हैं.
एशिया कप का टूर्नामेंट केवल नौ दिनों में खेला जाएगा, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी. प्रत्येक समूह से टॉप दो टीमें 26 जुलाई को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. उसके बाद फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को एक बयान में कहा 'हम टीमों के बीच बढ़ती भागीदारी और मुकाबले को देखकर उत्साहित हैं, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है. 2018 में छह टीमों से बढ़कर 2022 में सात और अब आठ टीमों तक, हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.
बता दें कि एशिया कप के चैंपियनशिप में पिछले सीजन की तरह केवल महिला अंपायर ही शामिल होंगी. यह टूर्नामेंट सितंबर में आजोजित होना वाले महिला टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है.
तारीख | पहला मैच | दूसरा मैच |
19 जुलाई | पाकिस्तान बनाम नेपाल | भारत बनाम यूएई |
20 जुलाई | मलेशिया बनाम थाईलैंड | श्रीलंका बनाम बांग्लादेश |
21 जुलाई | नेपाल बनाम यूएई | भारत बनाम पाकिस्तान |
22 जुलाई | श्रीलंका बनाम मलेशिया | बांग्लादेश बनाम थाईलैंड |
23 जुलाई | पाकिस्तान बनाम यूएई | भारत बनाम नेपाल |
24 जुलाई | बांग्लादेश बनाम मलेशिया | भारत बनाम नेपाल |
26 जुलाई | सेमीफाइनल | |
28 जुलाई | फाइनल |