चेन्नई : 17वीं आईपीएल क्रिकेट सीरीज का आयोजन देशभर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर किया जा रहा है. ऐसे में कल चेन्नई चेपॉक एम. ए.चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स टीम और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच मैच हुआ. इसके लिए चेपॉक क्रिकेट मैदान और उसके आसपास एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा कार्य में लगे हुए थे. साथ ही, पुलिस यह देखने के लिए भी गश्त कर रही थी कि कोई नकली टिकट तो नहीं बेच रहा है।
इस बीच चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम के बाहर नकली बाजार में टिकट बेचने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ 10 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से करीब 56 टिकट भी जब्त किये.
इसके बाद, गिरफ्तार किए गए 12 लोगों को तिरुवल्लिकेनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पूछताछ के बाद पुलिस जमानत पर भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि इसके अलावा नकली बाजार में टिकट बेचने वालों के खिलाफ भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल मैच के टिकट नकली बाजार में ऊंचे दाम पर बेचने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.