हैदराबाद : मेष Aries यह सप्ताह मेष राशि वाले जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. जो जातक अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे थे, उन्हें कामयाबी मिलेगी. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में तरक्की मिलेगी. नई नौकरी का भी ऑफर आएगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में गलतफहमी होने से तनाव देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन में भी किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. छात्र इधर-उधर ध्यान न देकर अपना पूरा मन पढ़ाई में लगाएंगे, जिससे उन्हें कामयाबी मिलेगी. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. खर्च अधिक रहेंगे. शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. अगर आप कोई जमीन या घर लेना चाहते हैं, तो वह इस सप्ताह आप ले सकते हैं. सेहत में आपको ध्यान रखने की आवश्यकता है. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. माताजी का सान्निध्य मिलेगा.
वृषभ
Taurus यह सप्ताह आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेहतर रहने वाला है. आपको नौकरी में तरक्की प्राप्त होगी. नई नौकरी के लिए समय ठीक नहीं है. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए किसी की सहायता ले सकते हैं. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा. बस आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी, लेकिन किसी अन्य व्यक्ति के कारण मनमुटाव देखने को मिल सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. जो छात्र कॉम्पभटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. सेहत आपकी पहले से बेहतर बनी रहेगी. बदलते मौसम के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. भाई-बहनों की शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे. संतान के द्वारा सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. परिवार वालों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे.
मिथुन
Gemini यह सप्ताह प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए बढ़िया रहेगा. मन की बात अपने साथी को बता सकते हैं. जो कुंवारे हैं, उनके लिए भी अच्छा जीवनसाथी मिलेगा. शादीशुदा लोग गृहस्थजीवन में खुश नजर आएंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी के नए ऑफर भी आएंगे. नौकरी व व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी. नए-नए लोगों से संपर्क बनेगा. नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे. आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने घर की मरम्मत में काफी धन खर्च करेंगे. जमीन खरीदना चाहते हैं, तो वह आप इस समय ले सकते हैं. शेयर मार्केट में भी निवेश कर सकते हैं. सेहत में आपके पहले से अधिक सुधार होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान भटकने के कारण अपनी पढ़ाई में पूरा मन नहीं लगा पाएंगे.
कर्क
Cancer यह सप्ताह कर्क राशि वाले जातकों के लिए खुशियों से भरा रहेगा. शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी के साथ पुरानी खटास मिटा कर आगे बढ़ेंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. कुंवारे लोगों को मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आपको ऐसे मित्रों से दूर रहना होगा, जो आपका समय खराब करते हैं. जो जातक कॉम्पटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने सभी खर्चों को खुश होकर करेंगे. शेयर मार्केट में भी निवेश कर सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा. यात्रा पर जाने से आपको थकान महसूस होगी. अगर आपका कोई सरकारी काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा.
सिंह
Leo आइए बात करें सिंह राशि वाले जातकों की तो इस सप्ताह अपने रिश्ते में प्रेम और तालमेल बनाएं रखने की कोशिश करनी होगी. प्रेम संबंधों में बहुत ही संभल कर चलना होगा. एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा. आप अपने लिए इस सप्ताह कोई वाहन खरीद सकते हैं. शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए निवेश करें तो लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह मेहनत और संघर्ष से भरा रहेगा, आपकी मेहनत सफल होगी. व्यापार से जुड़े जातकों को अचानक से कोई बड़ा ऑर्डर प्राप्त हो सकता है, जिसमें आपको लाभ की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थी जातकों को गुरुजनों का सहयोग मिलेगा. जो जातक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें जीत हासिल होगी.
कन्या
Virgo यह सप्ताह कन्या राशि वाले जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा. आप अपने वैवाहिक जीवन में खुश नजर आएंगे. जो परेशानियां चल रही थीं, वे सभी समाप्त होंगी. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आप किसी नए शोध के बारे में सोच सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. आप व्यापार करने के लिए घर से दूर भी जा सकते हैं. आपको नए-नए अवसर मिलेंगे, जिनसे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आप अपने रूटीन चेकअप कराते रहे, तो बेहतर रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आप अपने घर के मरम्मत पर भी काफी धन खर्च करेंगे. अगर आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो लंबे समय के लिए निवेश करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा.
तुला
Libra इस सप्ताह तुला राशि वाले जातकों को परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे और कहीं घूमने फिरने की भी योजना बनाएंगे, जहां जाकर सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. आपके गृहस्थ जीवन में किसी अन्य व्यक्ति की दखलंदाजी से मनमुटाव देखने को मिल सकता है. लव लाइफ में भी आपका कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी किसी नए विषय को लेकर काफी जागरूक रहेंगे. आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा और पुरानी नौकरी में भी कुछ नया सीखने को मिलेगा. आप जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए भी समय अच्छा है.
वृश्चिक
Scorpio वृश्चिक राशि वालों का यह सप्ताह पहले से बेहतर रहने वाला है. अविवाहित लोगों को अपना मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा. लव लाइफ बेहतर रहेगी. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थजीवन में खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी को कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. आप कोई जमीन या प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए बढ़िया है. जीवनसाथी की वजह से भी आपको धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. शेयर मार्केट के लिए यह सप्ताह बढ़िया है. व्यवसाय कर रहे जातकों को नए-नए कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे. अगर आपका कोई सरकारी काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा. नई नौकरी का ऑफर भी आएगा. विद्यार्थी अपने दोस्तों के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे, जिससे पढ़ाई में उनका नुकसान होगा. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
धनु
Sagittarius यह सप्ताह आपका काफी रोमांटिक रहेगा. जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. कहीं घूमने फिरने भी जाएंगे. जीवनसाथी के द्वारा कोई अच्छा उपहार भी मिलेगा. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा. विवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आएगा. इस सप्ताह आप अपना धन फालतू की चीजों पर अधिक खर्च कर सकते हैं. शेयर मार्केट में अधिक धन निवेश करने से बचें. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. व्यवसाय कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह मेहनत से भरा रहेगा. नए कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे. नौकरी में बदलाव के लिए यह समय अच्छा नहीं है. कला, डिजाइनिंग, मार्केटिंग कम में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान देने के कारण पढ़ाई में कम मन लगाएंगे. सेहत में बदलते मौसम के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. आपको अपना मनपसंद विषय पढ़ने का मौका मिलेगा.
मकर
Capricorn इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आपको विदेशों से भी नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे. आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. अगर आप जॉब बदलना चाहते हैं, तो समय बेहतर है. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगे या प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. शेयर मार्केट में धन निवेश करने का सोच रहे हैं, तो बहुत सोच समझकर निवेश करें. यह समय लोन लेने या देने के लिए बेहतर रहेगा. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. अपने लिए कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. कुंवारे लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है.
कुंभ
Aquarius कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ खास रहने वाला है. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. गृहस्थ जीवन में ईगो को ना आने देंं, नहीं तो रिश्ते में मनमुटाव देखने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. ऑनलाइन आय के भी साधन बनेंगे. आप अपना कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी लगाएंगे. शेयर मार्केट में निवेश के लिए सोच समझकर निवेश करें. अगर आप नौकरी में बदलाव के लिए सोच रहे हैं, तो आपको पुरानी नौकरी में भी बेहतर अवसर मिलेंगे. घर में भजन-कीर्तन आदि का आयोजन होगा. आप अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं. संतान के उत्तर दायित्वों की पूर्ति होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सेहत में पहले से सुधार होगा. घर की साज-सज्जा के लिए आप कुछ खरीदारी करेंगे. सभी खर्चों को बजट बनाकर करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
मीन
Pisces यह सप्ताह आपके लिए पहले से बेहतर रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. सभी लोग मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. बाहर के खाने-पीने से परहेज करें. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. व्यापार कर रहे जातकों को नए-नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी का भी ऑफर आएगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सता सकती हैं. अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आएगा. आप घर की मरम्मत पर भी काफी धन खर्च करेंगे. अपना कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. संतान के भविष्य के लिए माता-पिता धन का निवेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |