ETV Bharat / spiritual

जब साथ आएंगे सूर्य और शुक्र तब बनेगी विशेष युति, कई राशियों की तकदीर में मचेगा धमाल - ग्रहों का राशि परिवर्तन

Surya Shukra transit 2024 : ग्रहों का राशि परिवर्तन ज्योतिष दृष्टि से सभी राशियों पर असर करता है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में सूर्य और शुक्र ग्रह का गोचर विशेष युति बनाएगा, जिसके फल स्वरूप तीन राशियों के जातकों को धनलाभ होगा.

Surya Shukra Yuti 2024
सूर्य और शुक्र का गोचर और युति 2024
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 6:37 PM IST

Surya Shukra Gochar 20224. आने वाले फरवरी और मार्च के महीने ज्योतिष के मुताबिक बेहद खास होने वाले हैं. क्योंकि इस बीच ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन (Sun transit) करेंगे और जब ऐसा होगा तब कुछ समय बाद प्रेम और सुख के कारक शुक्र ग्रह (Venus) से उनका मिलना होगा. ये ऐसा समय होगा जब सूर्य और शुक्र (Sun & Venus) एक ही राशि में एक समय पर मौजूद होंगे, जो दोनों ग्रहों की युति बनाएगा. इसका हर राशि पर कुछ न कुछ असर दिखाई देगा लेकिन तीन ऐसी राशियां हैं जिन्हें सूर्य और शुक्र की युति से धन लाभ होगा.

सूर्य और शुक्र का गोचर किस राशि में?

ग्रहों के राजा सूर्यदेव आने वाली 13 फरवरी को अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वे इस दिन कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद 7 मार्च के दिन कुंभ राशि में शुक्र ग्रह का भी गोचर होगा. यानी इस दौरान सूर्य और शुक्र दोनों ही ग्रह कुंभ राशि में मौजूद होंगे, जिसके चलते सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) का निर्माण होगा. सूर्य-शुक्र की युति से कुंभ, मेष और वृषभ राशि के जातकों के लाभ होगा.

सूर्य और शुक्र का मेष राशि पर असर

7 मार्च को शुक्र ग्रह के प्रवेश के साथ ही कुंडली के धन भाव में सूर्य और शुक्र की युति का निर्माण होगा. इसके फल स्वरूप मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों के लिए समय अच्छा फेर लेगा. युति समय में मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आय में वृद्धि के साथ ही नए स्रोत भी खुलेंगे. निवेश के लिए यह समय उत्तम रहेगा.

सूर्य और शुक्र का वृषभ राशि पर असर

इस राशि में सूर्य और शुक्र की युति कुंडली के कर्म भाव में बनने जा रही है. ऐसे में वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) के जातकों के लिए इसका लाभ व्यापार और व्यवसाय में होगा. आपके काम की सराहना के साथ ही व्यापार में सफलता मिलेगी. नौकरिपेशा जातकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. काम को प्रत्साहित किया जा सकता है और प्रमोशन भी मिल सकता है.


सूर्य और शुक्र का कुंभ राशि पर असर

सूर्य और शुक्र दोनों ग्रह कुंभ राशि (Kumbh Rashi) के जातकों की कुंडली में लग्न भाव में मौजूद रहेंगे. ऐसे में दोनों शुभ ग्रहों के कुंभ राशि में गोचर के बाद साथ आने से जो युति बनेगी उसका लाभ इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदायी और मंगलकारी होगा. इस राशि के जातकों को धन लाभ के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान भी मिलेगा, जो आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. लग्न भाव में होने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का संचार होगा. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा. साथ ही जीवनसाथी को भी करियर में आगे बढ़ने और सफलता के योग बन रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Read more -

नए साल 2024 में इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, जानिए किन्हें क्या सावधानी रखनी चाहिए

सूर्य देव का राशि परिवर्तन इन तीन राशियों की चमकाएगा किस्मत, फरवरी में होंगे मालामाल

Surya Shukra Gochar 20224. आने वाले फरवरी और मार्च के महीने ज्योतिष के मुताबिक बेहद खास होने वाले हैं. क्योंकि इस बीच ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन (Sun transit) करेंगे और जब ऐसा होगा तब कुछ समय बाद प्रेम और सुख के कारक शुक्र ग्रह (Venus) से उनका मिलना होगा. ये ऐसा समय होगा जब सूर्य और शुक्र (Sun & Venus) एक ही राशि में एक समय पर मौजूद होंगे, जो दोनों ग्रहों की युति बनाएगा. इसका हर राशि पर कुछ न कुछ असर दिखाई देगा लेकिन तीन ऐसी राशियां हैं जिन्हें सूर्य और शुक्र की युति से धन लाभ होगा.

सूर्य और शुक्र का गोचर किस राशि में?

ग्रहों के राजा सूर्यदेव आने वाली 13 फरवरी को अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वे इस दिन कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद 7 मार्च के दिन कुंभ राशि में शुक्र ग्रह का भी गोचर होगा. यानी इस दौरान सूर्य और शुक्र दोनों ही ग्रह कुंभ राशि में मौजूद होंगे, जिसके चलते सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) का निर्माण होगा. सूर्य-शुक्र की युति से कुंभ, मेष और वृषभ राशि के जातकों के लाभ होगा.

सूर्य और शुक्र का मेष राशि पर असर

7 मार्च को शुक्र ग्रह के प्रवेश के साथ ही कुंडली के धन भाव में सूर्य और शुक्र की युति का निर्माण होगा. इसके फल स्वरूप मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों के लिए समय अच्छा फेर लेगा. युति समय में मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आय में वृद्धि के साथ ही नए स्रोत भी खुलेंगे. निवेश के लिए यह समय उत्तम रहेगा.

सूर्य और शुक्र का वृषभ राशि पर असर

इस राशि में सूर्य और शुक्र की युति कुंडली के कर्म भाव में बनने जा रही है. ऐसे में वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) के जातकों के लिए इसका लाभ व्यापार और व्यवसाय में होगा. आपके काम की सराहना के साथ ही व्यापार में सफलता मिलेगी. नौकरिपेशा जातकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. काम को प्रत्साहित किया जा सकता है और प्रमोशन भी मिल सकता है.


सूर्य और शुक्र का कुंभ राशि पर असर

सूर्य और शुक्र दोनों ग्रह कुंभ राशि (Kumbh Rashi) के जातकों की कुंडली में लग्न भाव में मौजूद रहेंगे. ऐसे में दोनों शुभ ग्रहों के कुंभ राशि में गोचर के बाद साथ आने से जो युति बनेगी उसका लाभ इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदायी और मंगलकारी होगा. इस राशि के जातकों को धन लाभ के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान भी मिलेगा, जो आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. लग्न भाव में होने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का संचार होगा. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा. साथ ही जीवनसाथी को भी करियर में आगे बढ़ने और सफलता के योग बन रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Read more -

नए साल 2024 में इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, जानिए किन्हें क्या सावधानी रखनी चाहिए

सूर्य देव का राशि परिवर्तन इन तीन राशियों की चमकाएगा किस्मत, फरवरी में होंगे मालामाल

Last Updated : Jan 23, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.