ETV Bharat / spiritual

3 राशियों में क्रूर ग्रह शनि की साढ़ेसाती और ढैया, भयानक प्रभाव से बचने करने होंगे ये उपाए - Shani Sade Sati Dhaiya - SHANI SADE SATI DHAIYA

शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है. इस समय कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जब किसी राशि में शनि प्रवेश करता है, तो उसे साढ़ेसाती या ढैया कहते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला से जानिए किस राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती और इससे बचने के उपाए.

SHANI SADE SATI DHAIYA
3 राशियों में क्रूर ग्रह शनि की साढ़ेसाती और ढैया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 6:36 PM IST

Shani Sade Sati Dhaiya: शनि को काफी क्रूर ग्रह माना गया है. जब शनि किसी राशि पर प्रवेश करते हैं और खासकर शनि की साढ़ेसाती या ढैया चलती है, तो लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं, कि शनि और ढैया में सबसे खतरनाक कौन सा होता है. साढ़ेसाती कितने वर्ष का होता है और कितने साल तक यह बहुत नुकसानदायक होता है. इससे राहत पाने के कौन से उपाय करने चाहिए. साथ ही वो कौन से रत्न हैं, जिन्हें धारण करने से कुछ राहत मिलेगी.

शनि की साढ़े से बचने के उपाए (ETV Bharat)

अभी कहां चल रही शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं. 12 राशियों में क्रमशः शनि की साढ़ेसाती और ढैया का प्रकोप देखने को मिलता रहता है. अभी वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती कुंभ राशि में है. कुंभ राशि में जब शनि विराजमान है, तो एक राशि से वो तीन राशियों को प्रभावित करते हैं. कुंभ राशि में शनि इस समय विराजमान है और उस पर साढ़ेसाती भी है. उससे पहले मकर राशि आती है. मकर राशि में उतरती है, कुंभ राशि पर उसकी पूर्ण दृष्टि है. मीन राशि में उसकी छाया पड़ रही है, ऐसे में शनि एक साथ तीन राशियों को प्रभावित कर रहा है. वर्तमान में कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है, मीन राशि में ढैया चल रही है, ढैय्या साढ़ेसाती से कमजोर होती है.

शनि की साढ़ेसाती से होता है नुकसान

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि जिसके ऊपर शनि की साढ़ेसाती होती है, उसके हर कार्य बिगड़ते हैं कोई भी कार्य नहीं हो पाते हैं. सोचते कुछ हैं और होता कुछ है. जब-जब ताम्र पाद से शनि की दृष्टि पड़ती है, तो वो जातक बीमार हो जाता है. कभी लकवा पड़ जाता है. कभी ब्रेन हेमरेज का खतरा बन जाता है. कभी शारीरिक विकलांगता आती है, ये ताम्र पाद और लौह पाद में दृष्टि पड़ने पर ऐसी दशा होती है, लेकिन स्वर्ण पाद और रजत पाद में दृष्टि होने से शनि लाभदायक भी होते हैं.

कितने साल सबसे खतरनाक साढ़ेसाती

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि शनि की साढ़ेसाती 7:30 वर्ष की होती है. उसमें नुकसानदायक शुरुआती ढाई वर्ष ही होते हैं, जैसे कुंभ राशि में ढाई वर्ष तक विशेष सावधानी रखना है, जो जातक कुंभ राशि के हैं, उनको विशेष रूप से ध्यान देना है.

करें ये उपाय, साढ़ेसाती से मिलेगी राहत

ज्योतिष आचार्य कहते हैं की शनि की साढ़ेसाती बहुत खतरनाक होती है. जिस पर चलती है, उसे बहुत नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में शनि की साढ़ेसाती से राहत पाने सुंदरकांड का पाठ करें या हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली का तेल या सिंदूर का लेपन करें. लाल फूल चढ़ाएं तो शनि की साढ़ेसाती से कुछ हद तक राहत मिलेगी.

यहां पढ़ें...

30 साल की उम्र में न्याय करने आ रहे शनि, इन 3 राशियों की किस्मत पर पड़ा ताला टूटेगा

शनि की वक्र गति करेगी कमाल, पांच राशियां के लिए चमत्कार का वक्त, बाकी राशियां करें दशरथ स्त्रोत जाप

धारण करें ये रत्न

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि शनि की साढे़साती से और राहत पाने के लिए और विशेष उपाय करना है. जिनके ऊपर शनि के साढ़ेसाती रहती है. उन्हें नीलम रत्न धारण करना चाहिए और जिन पर ढैय्या रहती है. वो जमुनिया रत्न धारण करें, दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में रत्न धारण करें तो शनिदेव प्रसन्न होते हैं और पूर्ण रूप से दृष्टि नहीं डालते हैं और उन्हें कुछ राहत मिलती है.

Shani Sade Sati Dhaiya: शनि को काफी क्रूर ग्रह माना गया है. जब शनि किसी राशि पर प्रवेश करते हैं और खासकर शनि की साढ़ेसाती या ढैया चलती है, तो लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं, कि शनि और ढैया में सबसे खतरनाक कौन सा होता है. साढ़ेसाती कितने वर्ष का होता है और कितने साल तक यह बहुत नुकसानदायक होता है. इससे राहत पाने के कौन से उपाय करने चाहिए. साथ ही वो कौन से रत्न हैं, जिन्हें धारण करने से कुछ राहत मिलेगी.

शनि की साढ़े से बचने के उपाए (ETV Bharat)

अभी कहां चल रही शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं. 12 राशियों में क्रमशः शनि की साढ़ेसाती और ढैया का प्रकोप देखने को मिलता रहता है. अभी वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती कुंभ राशि में है. कुंभ राशि में जब शनि विराजमान है, तो एक राशि से वो तीन राशियों को प्रभावित करते हैं. कुंभ राशि में शनि इस समय विराजमान है और उस पर साढ़ेसाती भी है. उससे पहले मकर राशि आती है. मकर राशि में उतरती है, कुंभ राशि पर उसकी पूर्ण दृष्टि है. मीन राशि में उसकी छाया पड़ रही है, ऐसे में शनि एक साथ तीन राशियों को प्रभावित कर रहा है. वर्तमान में कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है, मीन राशि में ढैया चल रही है, ढैय्या साढ़ेसाती से कमजोर होती है.

शनि की साढ़ेसाती से होता है नुकसान

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि जिसके ऊपर शनि की साढ़ेसाती होती है, उसके हर कार्य बिगड़ते हैं कोई भी कार्य नहीं हो पाते हैं. सोचते कुछ हैं और होता कुछ है. जब-जब ताम्र पाद से शनि की दृष्टि पड़ती है, तो वो जातक बीमार हो जाता है. कभी लकवा पड़ जाता है. कभी ब्रेन हेमरेज का खतरा बन जाता है. कभी शारीरिक विकलांगता आती है, ये ताम्र पाद और लौह पाद में दृष्टि पड़ने पर ऐसी दशा होती है, लेकिन स्वर्ण पाद और रजत पाद में दृष्टि होने से शनि लाभदायक भी होते हैं.

कितने साल सबसे खतरनाक साढ़ेसाती

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि शनि की साढ़ेसाती 7:30 वर्ष की होती है. उसमें नुकसानदायक शुरुआती ढाई वर्ष ही होते हैं, जैसे कुंभ राशि में ढाई वर्ष तक विशेष सावधानी रखना है, जो जातक कुंभ राशि के हैं, उनको विशेष रूप से ध्यान देना है.

करें ये उपाय, साढ़ेसाती से मिलेगी राहत

ज्योतिष आचार्य कहते हैं की शनि की साढ़ेसाती बहुत खतरनाक होती है. जिस पर चलती है, उसे बहुत नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में शनि की साढ़ेसाती से राहत पाने सुंदरकांड का पाठ करें या हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली का तेल या सिंदूर का लेपन करें. लाल फूल चढ़ाएं तो शनि की साढ़ेसाती से कुछ हद तक राहत मिलेगी.

यहां पढ़ें...

30 साल की उम्र में न्याय करने आ रहे शनि, इन 3 राशियों की किस्मत पर पड़ा ताला टूटेगा

शनि की वक्र गति करेगी कमाल, पांच राशियां के लिए चमत्कार का वक्त, बाकी राशियां करें दशरथ स्त्रोत जाप

धारण करें ये रत्न

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि शनि की साढे़साती से और राहत पाने के लिए और विशेष उपाय करना है. जिनके ऊपर शनि के साढ़ेसाती रहती है. उन्हें नीलम रत्न धारण करना चाहिए और जिन पर ढैय्या रहती है. वो जमुनिया रत्न धारण करें, दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में रत्न धारण करें तो शनिदेव प्रसन्न होते हैं और पूर्ण रूप से दृष्टि नहीं डालते हैं और उन्हें कुछ राहत मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.