Mor Pankh Tips: मोर पंख दिखने में जितना सुंदर है उतना ही हमारे जीवन को सुंदर बनाने में मददगार साबित हो सकता है. वास्तु विद पंडित शिवकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि, ''मोर पंख को घर में रखने मात्र से परेशानियों का हल हो जाता है और धन दौलत की कमी नहीं होती. मोर पंख रखने के कुछ वास्तु नियम हैं, अगर उन नियमों के अनुसार आप घर में मोर पंख रखते हैं तो आप रंक से राजा बन सकते हैं.'' आईए जानते हैं मोर पंख कैसे और कहां रखें.
दक्षिण दिशा में तिजोरी के अंदर रखें तीन मोर पंख
पंडित शिवकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि, ''घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी के भीतर तीन मोर पंख को खड़े करके रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है. इसके साथ ही जिस घर में मोर पंख होता है उस घर में बुरी शक्तियों का वास नहीं होता है. हमेशा सकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर बनी रहती है. जिससे घर में सुख शांति और वैभव हमेशा रहता है.'' Peacock Deathers Removes Financial Problems
पति-पत्नी के बीच बना रहेगा प्यार
बेडरूम के आग्नेय कोण में मोर पंख रखने से पति-पत्नी के बीच आ रही दूरी या मनमुटाव खत्म होता है और पति पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है. घर की पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में मोर पंख रखने से राहु दोष को भी कम किया जा सकता है. अगर किसी परिवार में या घर में राहु दोष चल रहा हो तो मोर पंख रखने से मदद मिलती है. अपनी जेब या डायरी में मोर पंख रखने से राहु परेशान नहीं करता है.
Also Read: |
घर में नहीं आते कीड़े मकोड़े, मन होता है एकाग्र
घर में मोर पंख रखने से कीड़े मकोड़े भी नहीं आते हैं. इतना ही नहीं बच्चों के कमरे में अगर मोर पंख रख दिए जाएं तो उनका मन शांत, चित और एकाग्र रहता है. ऐसे में मन पढ़ाई में भी लगता है. पंडित शिवकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि, जन्माष्टमी, नवरात्रि, शिवरात्रि या किसी भी एकादशी को मोर पंख घर में लाकर रखने से लाभ मिलता है.