ETV Bharat / spiritual

शारदीय नवरात्रि 2024: जानें, प्रमुख तिथियां, दुर्गा पूजा से जुड़ी मान्यताएं, अनुष्ठान व महत्व - Shardiya Navratri 2024 - SHARDIYA NAVRATRI 2024

Kab hai Navratri: हिंदू शास्त्र में नवरात्रि का विशेष महत्व है. साल में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन शारदीय नवरात्रि का अलग ही स्थान है. आइये जानते हैं कि इस दौरान कैसे पूजा करें और क्या सावधानी बरतें.

Shardiya Navratri
नवरात्रि 2024 (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2024, 6:10 AM IST

हैदराबादः अक्टूबर महीने में त्यौहारों की धूम रहेगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि का त्योहार है. भारत सहित पूरी दुनिया में हिंदू धर्म मानने वाले बड़ी श्रद्धा भाव से इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान कुछ कलश स्थापन कर नियम पूर्वक उपवास रखते हैं. इसके बड़े पैमाने पर पंडालों व मंदिरों में मां की प्रतिभा की स्थापना की जाती है.

शारदीय नवरात्रि 2024 हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन महीने में मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर में यह त्योहार सितंबर-अक्टूबर के बीच पड़ता है. शारदीय नवरात्रि 2024 में अक्टूबर महीने में पड़ रहा है. 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार के दिन आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इसी दिन नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होगा. अर्थात 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होगा. 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा (विजयादशमी) के साथ इसका समापन होगा.

साल में 4 बार आते हैं नवरात्रि
साल भर में मुख्य रूप से चार नवरात्रि होते हैं. माघ नवरात्रि (सर्दियों), चैत्र नवरात्रि (वसंत), आषाढ़ नवरात्रि (मानसून) और शरद या शारदीय नवरात्रि (शरद ऋतु). इन सबों में सबसे महत्वपूर्ण शारदीय नवरात्रि को माना जाता है. इस कारण इसे महा नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है.

नवरात्रि 2024: तिथि और उत्पत्ति
पितृपक्ष पखवाड़ा समापन के अगले दिन शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाता है. इस कारण शारदीय नवरात्रि को श्राद्ध नवरात्रि भी कहा जाता है. पितृपक्ष का समापन यानि महालया 2 अक्टूबर को है. शरद ऋतु के दौरान अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष में शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का समापन 10वें दिन दशहरा यानि विजयादशमी के साथ होता है.

महिषासुर का मां भवानी ने किया था वध
नौ दिनों की लंबी लड़ाई के बाद माता दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. दुर्गा पूजा में इसी उत्सव मनाते हैं, जिसका समापन 10वें दिन विजयादशमी के रूप में होता है. यही कारण है कि मां भवानी को महिषासुरमर्दिनी या महिषासुर का वध करने वाली के रूप में जाना जाता है.

रावण के खिलाफ भगवान राम ने जीता था युद्ध
नवरात्रि के 10वें दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन प्रभु राम ने रावण के खिलाफ युद्ध जीता था और देवी सीता को वापस पाया था.

नवरात्रि 2024: महत्व और अनुष्ठान

नवरात्रि शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है, जिसमें प्रत्येक दिन एक अलग देवी को समर्पित है. यह त्यौहार धार्मिकता और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. यह बहादुरी और सदाचार जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है. मां भवानी के भक्त नवरात्रि में नौ दिनों के पहले दो या आखिरी दो दिनों में उपवास रखते हैं. वहीं कुछ लोग पूरे नौ दिनों तक उपवास करते हैं.

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर, देवी दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं, दुर्गा स्तोत्र या दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि भक्ति के साथ मां दुर्गा की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. नवरात्रि के प्रत्येक दिन का एक अलग दुर्गा अवतार होता है, जैसे शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी या चंद्रघंटा व अन्य. यह त्यौहार फसल का त्यौहार भी माना जाता है, जिसमें देवी को जीवन और सृजन के पीछे मातृ शक्ति के रूप में सराहा जाता है.

नवरात्रि कैलेंडर 2024
तारीखदिनत्योहारतिथि
3 अक्टूबर 2024गुरुवारघटस्थापनाप्रतिपदा
4 अक्टूबर 2024शुक्रवारमां ब्रह्मचारिणी पूजाद्वितीया
5 अक्टूबर 2024शनिवारमां चंद्रघंटा पूजातृतीया
6 अक्टूबर 2024रविवारमां कुष्मांडा पूजाचतुर्थी
7 अक्टूबर 2024 सोमवारमां स्कंदमाता पूजामहा पंचमी
8 अक्टूबर 2024मंगलवारमां कात्यायिनी पूजामहाषष्ठी
9 अक्टूबर 2024बुधवार मां कालरात्रि पूजामहा सप्तमी
10 अक्टूबर 2024गुरुवारमां महागौरी पूजामहाअष्टमी
11 अक्टूबर 2024शुक्रवारमां सिद्धिदात्री पूजामहानवमी
12 अक्टूबर 2024शनिवारविजयादशमी दशमी
शारदीय नवरात्रि 2024
नवरात्रि तिथि दिन रंग
पहला दिन 3 अक्टूबरगुरुवारपीला
दूसरा दिन 4 अक्टूबरशुक्रवारहरा
तीसरा दिन5 अक्टूबरशनिवारस्लेटी
चौथा दिन 6 अक्टूबररविवारनारंगी
पांचवा दिन7 अक्टूबरसोमवारसफेद
छठा दिन8 अक्टूबरमंगलवारलाल
सातवां दिन9 अक्टूबरबुधवारनीला
आठवां दिन 10 अक्टूबरगुरुवारगुलाबी
नौवां दिन11 अक्टूबरशुक्रवारबैंगनी
दसवां दिन12 अक्टूबरशनिवार ----
विजयादशमी 2024 का समय
कार्यक्रम तिथिदिनसमय
दशमी तिथि प्रारंभ12 अक्टूबर 2024शनिवारसुबह 10:58 बजे से
दशमी तिथि समाप्त13 अक्टूबर 2024 रविवार सुबह 09:08 बजे से
श्रवण नक्षत्र प्रारंभ12 अक्टूबर 2024शनिवारसुबह 05:25 बजे
श्रवण नक्षत्र समाप्त13 अक्टूबर 2024रविवारसुबह 04:27 बजे से
विजय मुहूर्त12 अक्टूबर 2024 शनिवारदोपहर 02:03 बजे से 02:49 बजे तक
अपराहण पूजा का समय13 अक्टूबर, 2024रविवारदोपहर 01:17 बजे से 03:35 बजे तक

ये भी पढ़ें

इस दिन से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि 2024, जानें क्या है महालया का महत्व - Durga Puja kab se hai

नवरात्रि 2024: इस बार पालकी पर पधार रहीं मां दुर्गा, चरणायुद्ध पर होगी विदाई, जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव - SHARDIYA NAVRATRI 2024

जानें, कब है करवा चौथ व्रत, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त - Karwa Chauth 2024

हैदराबादः अक्टूबर महीने में त्यौहारों की धूम रहेगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि का त्योहार है. भारत सहित पूरी दुनिया में हिंदू धर्म मानने वाले बड़ी श्रद्धा भाव से इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान कुछ कलश स्थापन कर नियम पूर्वक उपवास रखते हैं. इसके बड़े पैमाने पर पंडालों व मंदिरों में मां की प्रतिभा की स्थापना की जाती है.

शारदीय नवरात्रि 2024 हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन महीने में मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर में यह त्योहार सितंबर-अक्टूबर के बीच पड़ता है. शारदीय नवरात्रि 2024 में अक्टूबर महीने में पड़ रहा है. 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार के दिन आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इसी दिन नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होगा. अर्थात 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होगा. 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा (विजयादशमी) के साथ इसका समापन होगा.

साल में 4 बार आते हैं नवरात्रि
साल भर में मुख्य रूप से चार नवरात्रि होते हैं. माघ नवरात्रि (सर्दियों), चैत्र नवरात्रि (वसंत), आषाढ़ नवरात्रि (मानसून) और शरद या शारदीय नवरात्रि (शरद ऋतु). इन सबों में सबसे महत्वपूर्ण शारदीय नवरात्रि को माना जाता है. इस कारण इसे महा नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है.

नवरात्रि 2024: तिथि और उत्पत्ति
पितृपक्ष पखवाड़ा समापन के अगले दिन शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाता है. इस कारण शारदीय नवरात्रि को श्राद्ध नवरात्रि भी कहा जाता है. पितृपक्ष का समापन यानि महालया 2 अक्टूबर को है. शरद ऋतु के दौरान अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष में शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का समापन 10वें दिन दशहरा यानि विजयादशमी के साथ होता है.

महिषासुर का मां भवानी ने किया था वध
नौ दिनों की लंबी लड़ाई के बाद माता दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. दुर्गा पूजा में इसी उत्सव मनाते हैं, जिसका समापन 10वें दिन विजयादशमी के रूप में होता है. यही कारण है कि मां भवानी को महिषासुरमर्दिनी या महिषासुर का वध करने वाली के रूप में जाना जाता है.

रावण के खिलाफ भगवान राम ने जीता था युद्ध
नवरात्रि के 10वें दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन प्रभु राम ने रावण के खिलाफ युद्ध जीता था और देवी सीता को वापस पाया था.

नवरात्रि 2024: महत्व और अनुष्ठान

नवरात्रि शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है, जिसमें प्रत्येक दिन एक अलग देवी को समर्पित है. यह त्यौहार धार्मिकता और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. यह बहादुरी और सदाचार जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है. मां भवानी के भक्त नवरात्रि में नौ दिनों के पहले दो या आखिरी दो दिनों में उपवास रखते हैं. वहीं कुछ लोग पूरे नौ दिनों तक उपवास करते हैं.

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर, देवी दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं, दुर्गा स्तोत्र या दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि भक्ति के साथ मां दुर्गा की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. नवरात्रि के प्रत्येक दिन का एक अलग दुर्गा अवतार होता है, जैसे शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी या चंद्रघंटा व अन्य. यह त्यौहार फसल का त्यौहार भी माना जाता है, जिसमें देवी को जीवन और सृजन के पीछे मातृ शक्ति के रूप में सराहा जाता है.

नवरात्रि कैलेंडर 2024
तारीखदिनत्योहारतिथि
3 अक्टूबर 2024गुरुवारघटस्थापनाप्रतिपदा
4 अक्टूबर 2024शुक्रवारमां ब्रह्मचारिणी पूजाद्वितीया
5 अक्टूबर 2024शनिवारमां चंद्रघंटा पूजातृतीया
6 अक्टूबर 2024रविवारमां कुष्मांडा पूजाचतुर्थी
7 अक्टूबर 2024 सोमवारमां स्कंदमाता पूजामहा पंचमी
8 अक्टूबर 2024मंगलवारमां कात्यायिनी पूजामहाषष्ठी
9 अक्टूबर 2024बुधवार मां कालरात्रि पूजामहा सप्तमी
10 अक्टूबर 2024गुरुवारमां महागौरी पूजामहाअष्टमी
11 अक्टूबर 2024शुक्रवारमां सिद्धिदात्री पूजामहानवमी
12 अक्टूबर 2024शनिवारविजयादशमी दशमी
शारदीय नवरात्रि 2024
नवरात्रि तिथि दिन रंग
पहला दिन 3 अक्टूबरगुरुवारपीला
दूसरा दिन 4 अक्टूबरशुक्रवारहरा
तीसरा दिन5 अक्टूबरशनिवारस्लेटी
चौथा दिन 6 अक्टूबररविवारनारंगी
पांचवा दिन7 अक्टूबरसोमवारसफेद
छठा दिन8 अक्टूबरमंगलवारलाल
सातवां दिन9 अक्टूबरबुधवारनीला
आठवां दिन 10 अक्टूबरगुरुवारगुलाबी
नौवां दिन11 अक्टूबरशुक्रवारबैंगनी
दसवां दिन12 अक्टूबरशनिवार ----
विजयादशमी 2024 का समय
कार्यक्रम तिथिदिनसमय
दशमी तिथि प्रारंभ12 अक्टूबर 2024शनिवारसुबह 10:58 बजे से
दशमी तिथि समाप्त13 अक्टूबर 2024 रविवार सुबह 09:08 बजे से
श्रवण नक्षत्र प्रारंभ12 अक्टूबर 2024शनिवारसुबह 05:25 बजे
श्रवण नक्षत्र समाप्त13 अक्टूबर 2024रविवारसुबह 04:27 बजे से
विजय मुहूर्त12 अक्टूबर 2024 शनिवारदोपहर 02:03 बजे से 02:49 बजे तक
अपराहण पूजा का समय13 अक्टूबर, 2024रविवारदोपहर 01:17 बजे से 03:35 बजे तक

ये भी पढ़ें

इस दिन से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि 2024, जानें क्या है महालया का महत्व - Durga Puja kab se hai

नवरात्रि 2024: इस बार पालकी पर पधार रहीं मां दुर्गा, चरणायुद्ध पर होगी विदाई, जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव - SHARDIYA NAVRATRI 2024

जानें, कब है करवा चौथ व्रत, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त - Karwa Chauth 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.