हैदराबाद : आज 23 जुलाई मंगलवार के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है. इस तिथि के देवता वायु है, जो धरती पर मौजूद हवा के देवता हैं. यह तिथि नए भवन निर्माण के साथ तीर्थयात्रा करने के लिए अच्छी मानी जाती है. आज पहला मंगला गौरी व्रत है. सावन के मंगलवार को सुहागिन महिलाओं व कुंवारी लड़कियां के द्वारा मंगला गौरी व्रत रखकर पार्वती माता की पूजा का विधान है. इसलिए पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को रखा जाएगा. फिर 30 जुलाई, 6 अगस्त, 13 अगस्त, 20 अगस्त और 27 अगस्त को मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा.
ऐसे करें पूजन: इस दिन व्रती प्रात: काल उठकर माता मंगला गौरी और भगवान शिव का ध्यान-पूजन करना चाहिए. पूजा के समय माता मंगला गौरी को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, नैवैद्य, मिष्ठान, माला, पुष्पआदि अर्पित करें और भगवान भोलेनाथ को वस्त्र आदि अर्पित करें. इसके साथ अथवा घर अथवा मंदिर में कथा भी सुन सकते हैं.
आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मकर राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा. मकर राशि में इस नक्षत्र का विस्तार 23:20 से लेकर कुंभ राशि में 6:40 तक फैला है. इसके देवता अष्टवसु हैं और इस नक्षत्र पर मंगल का शासन है. यह नक्षत्र यात्रा करने, मित्रों से मिलने और आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ है.
- 23 जुलाई का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : श्रावण
- पक्ष : कृष्ण पक्ष द्वितीया
- दिन : मंगलवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष द्वितीया
- योग : आयुष्मान
- नक्षत्र : धनिष्ठा
- करण : गर
- चंद्र राशि : मकर
- सूर्य राशि : कर्क
- सूर्योदय : सुबह 06:06 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:25 बजे
- चंद्रोदय : रात 09.03 बजे
- चंद्रास्त : सुबह 07.23 बजे
- राहुकाल : 16:05 से 17:45
- यमगंड : 11:06 से 12:45
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 16:05 से 17:45 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Sawan somvar : जानिए सावन से जुड़ी जरूरी बातें Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल |