हैदराबाद : आज 2 अप्रैल मंगलवार के दिन चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है. यह तिथि किसी भी तरह के शुभ कार्यों, नई बातचीत और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अच्छी नहीं है. आज शीतला अष्टमी है. 2nd April को अष्टमी तिथि रात 08.08 बजे तक है.
इस नक्षत्र में माता लक्ष्मी की पूजा होती है शुभ : 2nd April के दिन चंद्रमा धनु राशि और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 13:20 से लेकर 26:40 तक फैला है. इसके शासक ग्रह शुक्र और देवता वरुण हैं. पूर्वाषाढ़ा का मतलब होता है, विजय से पूर्व. इस नक्षत्र में किसी भी बड़े काम की तैयारी करना अच्छा रहता है. इस नक्षत्र में माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ होता है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:49 से 17:22 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए. 2nd April Panchang , shitala ashtami , 2 April Panchang , aaj ka Panchang . 2 April , april 2 special day in india , 2nd April
- 2 अप्रैल का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : चैत्र
- पक्ष : कृष्ण पक्ष अष्टमी
- दिन : मंगलवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष अष्टमी
- योग : परिध
- नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा
- करण : बलव
- चंद्र राशि : धनु
- सूर्य राशि : मीन राशि
- सूर्योदय : सुबह 06:30 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:55 बजे
- चंद्रोदय : 02.21 बजे (देर रात 3 अप्रेल)
- चंद्रास्त : सुबह 11.35 बजे
- राहुकाल : 15:49 से 17:22
- यमगंड : 11:10 से 12:43
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |