हैदराबाद : आज 26 मार्च मंगलवार के दिन, चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पर माता दुर्गा का शासन है. नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग और चिकित्सा संबंधी काम के लिए अच्छा दिन है. किसी भी तरह का अन्य बड़ा शुभ काम नहीं करना चाहिए. प्रतिपदा तिथि दोपहर 02.55 बजे तक है.
उद्योग, पढ़ाई चिकित्सा शुरू करने के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कन्या राशि में 10:00 से लेकर 23:20 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके देवता सूर्य और नक्षत्र स्वामी चंद्रमा हैं. खेल संबंधी काम के लिए, विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेना, उद्योग शुरू करना, कुशल श्रम, चिकित्सा उपचार, शिक्षा शुरू करना, यात्रा शुरू करना, दोस्तों से मिलना आदि काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:49 से 17:21 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.
- 26 मार्च का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : चैत्र
- पक्ष : कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
- दिन : मंगलवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
- योग : ध्रुव
- नक्षत्र : हस्त
- करण : कौलव
- चंद्र राशि : कन्या
- सूर्य राशि : मीन
- सूर्योदय : सुबह 06:37 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:53 बजे
- चंद्रोदय : शाम 07.37 बजे
- चंद्रास्त : सुबह 06.46 बजे
- राहुकाल : 15:49 से 17:21
- यमगंड : 11:13 से 12:45
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |