अंबेडकरनगर : अकबरपुर थाने के लॉकअप से अपहरण का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरोर हो गया. एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस उसे पूछताछ के लिए लेकर आई थी. वहीं मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने पर संतरी को लाइन हाजिर कर दिया. उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. पुलिस की टीमें आरोपी को तलाश रहीं हैं.
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के परसरामपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र परतोस पर अकबरपुर थाना इलाके की रहने वाली एक लड़की का अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है. युवती अपने परिजनों के साथ रह रही है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शनिवार की रात करीब 8 बजे पुलिस आरोपी धर्मेंद्र को पूछताछ के लिए लेकर आई थी. उसे लॉकअप में बंद किया गया था. इस दौरान संतरी शशिकांत यादव ड्यूटी पर था. कुछ देर बाद धर्मेंद्र ने टॉयलेट जाने की इच्छा जताई. इस पर लॉकअप को खोल दिया गया.
इसके बाद आरोपी संतरी को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. आरोपी के इस तरह थाने से फरार होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगाई गईं हैं.
हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए लाई थी, इस दौरान वह फरार हो गया. मामले में एसपी ने लापरवाही के आरोप में संतरी को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : सांसद चंद्रशेखर का ऐलान, सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी पार्टी, कहा- गरीबों पर हो रहे जुर्म, सूबे में है ताकतवर लोगों की सरकार