ETV Bharat / lifestyle

नवरात्रि के पांचवें दिन दिखना है सबसे अलग तो इन सेलेब लुक्स पर डालें एक नजर - Navratri Day 5 Colour - NAVRATRI DAY 5 COLOUR

आज नवरात्रि का पांचवां दिन है आज का खास रंग है पीला तो ऐसे में आप सेलिब्रिटी के इन लुक्स को फॉलो कर सकती हैं...

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
नवरात्रि के पांचवें दिन दिखना है सबसे अलग तो इन सेलेब लुक्स पर डालें एक नजर ((Instagram))
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Oct 7, 2024, 12:55 PM IST

आज नवरात्रि पर्व का पांचवां दिन है. आज देवी स्कंदमाता की पूजा का दिन है. भागवत पुराण के अनुसार माना जाता है कि नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा करने से ज्ञान और शुभ फल की प्राप्ति होती है. नवरात्रि के पांचवे दिन पूजी जाने वाली देवी स्कंदमाता का संबंध पीले रंग से है, जो पवित्रता और विनम्रता का प्रतिनिधित्व करता है. तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज द्वारा पहनी गई कुछ आकर्षक पीले रंग की ड्रेस लेकर आए हैं, जिन्हें आप नवरात्रि उत्सव के पांचवें दिन पहन सकती हैं या उनके लुक को फॉलो कर सकती हैं.

श्रद्धा कपूर का येलो साड़ी लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
श्रद्धा कपूर का येलो साड़ी लुक ((Instagram))

अगर आप नवरात्रि के पांचवे दिन कुछ अलग और अपने आप को आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो आप, श्रद्धा कपूर की तरह पीली साड़ी, मांगटीका और हाथ में पोटली बैग के साथ खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं.

कियारा आडवाणी का येलो शरारा लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
कियारा आडवाणी का येलो शरारा लुक ((Instagram))

अगर आप नवरात्रि के दौरान डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो, कियारा आडवाणी का पीले शरारा के साथ जैकेट वाला ये लुक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

तृप्ति डिमरी का एथनिक लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
तृप्ति डिमरी का एथनिक लुक ((Instagram))

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी द्वारा पहना गया साड़ी का यह एथनिक लुक इस नवरात्रि पहनने के लिए एक अलग विकल्प हो सकता है.

सारा अली खान का क्लासी लहंगा लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
सारा अली खान का क्लासी लहंगा लुक ((Instagram))

जब बात नवरात्रि की आती है तो लहंगा कपड़ों की लिस्ट में नहीं है नवरात्रि पर डांडिया नाइट के लिए पीला लहंगा और पारंपरिक आभूषण पहने सारा अली खान का यह लुक आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

आलिया भट्ट का ऑर्गेना साड़ी लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
आलिया भट्ट का ऑर्गेना साड़ी लुक ((Instagram))

गले में चोकर के साथ आलिया भट्ट द्वारा पहनी गई यह उत्तम दर्जे की पीली ऑर्गेना साड़ी, नवरात्रि के दौरान पहनने के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

माधुरी दीक्षित का मीर वर्क साड़ी लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
माधुरी दीक्षित का मीर वर्क साड़ी लुक ((Instagram))

मिरर वर्क वाली ये पीली साड़ी में माधुरी दीक्षित नवरात्रि के दौरान बेहद आकर्षक लगेंगी.

ये भी पढ़ें-

नवरात्रि के तीसरे दिन पहने सेलेब्स इंस्पायर्ड आउटफिट्स, मां चंद्रघंटा की बरसेगी कृपा - NavaratrI Day 3 Look

नवरात्रि स्पेशल रेसिपी: जानिए घर पर आसानी से कैसे बनाएं मुंह में घुल जाने वाली रसमलाई? - Rasmalai Recipe

आज नवरात्रि पर्व का पांचवां दिन है. आज देवी स्कंदमाता की पूजा का दिन है. भागवत पुराण के अनुसार माना जाता है कि नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा करने से ज्ञान और शुभ फल की प्राप्ति होती है. नवरात्रि के पांचवे दिन पूजी जाने वाली देवी स्कंदमाता का संबंध पीले रंग से है, जो पवित्रता और विनम्रता का प्रतिनिधित्व करता है. तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज द्वारा पहनी गई कुछ आकर्षक पीले रंग की ड्रेस लेकर आए हैं, जिन्हें आप नवरात्रि उत्सव के पांचवें दिन पहन सकती हैं या उनके लुक को फॉलो कर सकती हैं.

श्रद्धा कपूर का येलो साड़ी लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
श्रद्धा कपूर का येलो साड़ी लुक ((Instagram))

अगर आप नवरात्रि के पांचवे दिन कुछ अलग और अपने आप को आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो आप, श्रद्धा कपूर की तरह पीली साड़ी, मांगटीका और हाथ में पोटली बैग के साथ खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं.

कियारा आडवाणी का येलो शरारा लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
कियारा आडवाणी का येलो शरारा लुक ((Instagram))

अगर आप नवरात्रि के दौरान डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो, कियारा आडवाणी का पीले शरारा के साथ जैकेट वाला ये लुक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

तृप्ति डिमरी का एथनिक लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
तृप्ति डिमरी का एथनिक लुक ((Instagram))

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी द्वारा पहना गया साड़ी का यह एथनिक लुक इस नवरात्रि पहनने के लिए एक अलग विकल्प हो सकता है.

सारा अली खान का क्लासी लहंगा लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
सारा अली खान का क्लासी लहंगा लुक ((Instagram))

जब बात नवरात्रि की आती है तो लहंगा कपड़ों की लिस्ट में नहीं है नवरात्रि पर डांडिया नाइट के लिए पीला लहंगा और पारंपरिक आभूषण पहने सारा अली खान का यह लुक आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

आलिया भट्ट का ऑर्गेना साड़ी लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
आलिया भट्ट का ऑर्गेना साड़ी लुक ((Instagram))

गले में चोकर के साथ आलिया भट्ट द्वारा पहनी गई यह उत्तम दर्जे की पीली ऑर्गेना साड़ी, नवरात्रि के दौरान पहनने के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

माधुरी दीक्षित का मीर वर्क साड़ी लुक

If you want to look different on the fifth day of Navratri, then take a look at these celeb looks
माधुरी दीक्षित का मीर वर्क साड़ी लुक ((Instagram))

मिरर वर्क वाली ये पीली साड़ी में माधुरी दीक्षित नवरात्रि के दौरान बेहद आकर्षक लगेंगी.

ये भी पढ़ें-

नवरात्रि के तीसरे दिन पहने सेलेब्स इंस्पायर्ड आउटफिट्स, मां चंद्रघंटा की बरसेगी कृपा - NavaratrI Day 3 Look

नवरात्रि स्पेशल रेसिपी: जानिए घर पर आसानी से कैसे बनाएं मुंह में घुल जाने वाली रसमलाई? - Rasmalai Recipe

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.