ETV Bharat / international

इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेहरान पहुंचे - last rites of Ebrahim Raisi - LAST RITES OF EBRAHIM RAISI

LAST RITES OF EBRAHIM RAISI : ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेहरान पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया था. भारत में भी एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया था.

Irani President dies
ईरानी राष्ट्रपति की दुर्घटना में मौत (AP)
author img

By IANS

Published : May 22, 2024, 6:13 PM IST

तेहरान : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों के अंतिम संस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को तेहरान पहुंचे. तेहरान पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का ईरानी अधिकारियों ने स्वागत किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ईरान सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. सैय्यद इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करने के लिए नई दिल्ली में स्थित ईरानी दूतावास का भी दौरा किया.

जयशंकर ने दूतावास का दौरा करने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "उन्हें हमेशा भारत के दोस्त के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने भारत-ईरान संबंधों के विकास में बहुत योगदान दिया है। भारत सरकार इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है."

ईरान के राष्ट्रपति की मौत को लेकर अभी तक कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि किसी ने इसकी साजिश रची होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में इजराइल पर भी शक जताया गया है. हालांकि, इजराइल ने इस तरह की खबरों को सही नहीं बताया है. रईसी ईरान के सबसे पावरफुल नेता थे.

ये भी पढ़ें : ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन, हेलीकॉप्टर से यात्रा पर उठे सवाल

तेहरान : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों के अंतिम संस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को तेहरान पहुंचे. तेहरान पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का ईरानी अधिकारियों ने स्वागत किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ईरान सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. सैय्यद इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करने के लिए नई दिल्ली में स्थित ईरानी दूतावास का भी दौरा किया.

जयशंकर ने दूतावास का दौरा करने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "उन्हें हमेशा भारत के दोस्त के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने भारत-ईरान संबंधों के विकास में बहुत योगदान दिया है। भारत सरकार इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है."

ईरान के राष्ट्रपति की मौत को लेकर अभी तक कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि किसी ने इसकी साजिश रची होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में इजराइल पर भी शक जताया गया है. हालांकि, इजराइल ने इस तरह की खबरों को सही नहीं बताया है. रईसी ईरान के सबसे पावरफुल नेता थे.

ये भी पढ़ें : ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन, हेलीकॉप्टर से यात्रा पर उठे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.