वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. मतदान की तारीख में दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, ऐसे में दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में अपने अभियान के दौरान उपराष्ट्रपति हैरिस पर हमला करते हुए दावा किया कि अगर वे चुनी गईं तो वे यह सुनिश्चित हो जायेगा कि अमेरिका तीसरे विश्व युद्ध में प्रवेश करेगा.
उन्होंने कहा कि हैरिस चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे वैश्विक नेताओं से नहीं निपट सकेंगी. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति बनाना लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेलना होगा. वे हमें तीसरे विश्व युद्ध में ले जाएंगी क्योंकि वह अक्षम हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे (ट्रंप) राष्ट्रपति होते तो 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद जैसा संघर्ष नहीं होता.
अभियान के दूसरी तरफ, पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने शनिवार (स्थानीय समय) को मिशिगन में उपराष्ट्रपति हैरिस के लिए प्रचार किया. उन्होंने ट्रंप की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अपने प्रचार में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 'दोहरे मापदंड' दिखा रहे हैं. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल ओबामा ने कालामाजू में एक रैली में कहा कि मुझे यह खुद से पूछना होगा: आखिर यह मुकाबला इतना करीबी क्यों नजर आ रहा है. मैं रात में जागकर सोचती रहती हूं, आखिर दुनिया में क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि मिशेल ओबामा ने पुरुषों से अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए कमला हैरिस के प्रयास का समर्थन करने की चुनौती दी.
राष्ट्रपति बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद हैरिस की शुरुआती समर्थक, उन्होंने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के परिणामों की चेतावनी देते हुए दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच स्पष्ट मतभेदों को और रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी लोग हर मोड़ पर कमला के साथ खड़े हैं.
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है, जिसमें हैरिस राष्ट्रीय स्तर पर थोड़ी आगे हैं, लेकिन मिशिगन में बराबरी पर हैं. ओबामा ने उम्मीद जताई कि ट्रंप का समर्थन करने या मतदान से परहेज करने पर विचार कर रहे मतदाता चुनाव दिवस से पहले 'जिस धुंध में हम हैं, उससे बाहर निकल आएंगे', जैसा कि द हिल ने रिपोर्ट किया है. कलामजू रैली में मिशेल ओबामा ने हैरिस के लिए पहली बार प्रचार किया, जो मिशिगन में शुरुआती मतदान की शुरुआत के साथ मेल खाता है. पूर्व राष्ट्रपति ओबामा भी प्रमुख राज्यों में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं और गुरुवार को जॉर्जिया में प्रचार के लिए हैरिस के साथ दिखाई दिए. राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने हैं.