विस्कॉन्सिन: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान अपने प्रतिद्वंदी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ट्रंप इतिहास में सबसे अधिक मैन्युफैक्चरिंग जॉब खोने वाले व्यक्ति हैं. चुनाव के दृष्टिकोण से विस्कॉन्सिन एक महत्वपूर्ण राज्य है.
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में अपने भाषण के दौरान ट्रंप के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए मैन्युफैक्चरिंग जॉब को लेकर उनपर हमला किया. उन्होंने आगे दावा किया कि कोविड-19 महामारी से पहले ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल के दौरान करीब 2,00,000 मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां खत्म हो गई.
इनमें से हजारों नौकरियां अकेले विस्कॉन्सिन में ही खत्म हो गई थी. उन्होंने ट्रंप को अमेरिकी इतिहास में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नौकरियों को खोने वाले सबसे बड़े लोगों में से एक बताया. अभियान को संबोधित करते हुए हैरिस ने कहा, 'उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) कहा कि वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों को वापस ला सकते हैं. जब ट्रंप राष्ट्रपति थे तब अमेरिका ने लगभग 2,00,000 मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां खो दी. इनमें विस्कॉन्सिन में हजारों नौकरियां भी शामिल थी. तथ्य स्पष्ट होने दें ये नुकसान महामारी से पहले शुरू हुए थे. यह डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी इतिहास में मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों के सबसे बड़े नुकसान में से एक बनाता है.
उन्होंने आगे कहा, 'और ऑटो उद्योग के लिए उनका ट्रैक रिकॉर्ड अत्यंत खराब था. राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने वादा किया था कि उनके कार्यकाल के दौरान ऑटो उद्योग एक भी संयंत्र नहीं खोएगा. फिर अमेरिका के ऑटो निर्माताओं ने उनके राष्ट्रपति रहते हुए छह ऑटो संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की. ऐसे में विस्कॉन्सिन के लोग डोनाल्ड ट्रंप के बड़े खोखले वादों के बारे में सब जानते हैं.'
कमला हैरिस ने आगे कहा, 'उन्होंने ऑफशोरिंग को रोकने का वादा किया. लेकिन उनके राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान 2,00,000 अमेरिकी नौकरियों को विदेश भेज दिया. उन्होंने अमेरिका में नौकरियों को वापस लाने का वादा किया, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने वादा किया था कि फॉक्सकॉन 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने जा रहा है. साथ ही13,000 मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि विस्कॉन्सिन जल्द ही एक मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र का घर होगा जिसे उन्होंने दुनिया का 8वां आश्चर्य कहा. यह एक और खोखला वादा है जो उस व्यक्ति के लिए खास है जो सिर्फ बातें करता है, काम नहीं करता.